भारत की बेटियों ने फिर बढ़ाई देश की शान, भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप

Indian Blind Women's Team Won T20 Blind World Cup: भारत की महिला ब्लाइंड टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में नेपाल को हराकर खिताब जीत लिया है.

Indian Blind Women's Team Won T20 Blind World Cup: भारत की महिला ब्लाइंड टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में नेपाल को हराकर खिताब जीत लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Indian womens blind team won T20 World Cup Cricket For The Blind 2025

Indian womens blind team won T20 World Cup Cricket For The Blind 2025

Indian Blind Women's Team Won T20 Blind World Cup: भारत की बेटियों ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है. इस बार भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने पहले ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज की है. भारतीय टीम का सामना फाइनल में नेपाल से हुआ था, जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम को 7 विकेट से हराया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

Advertisment

7 विकेट से फाइनल में नेपाल को चटाई धूल

कोलंबो में खेले गए ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खिताबी जीत दर्ज की है. कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में भारत का सामना नेपाल से हुआ. जहां, नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 114 रन बोर्ड पर लगा दिए और भारत के सामने 115 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत अपने नाम की.

6 टीमों ने लिया था टूर्नामेंट में हिस्सा

पहले ब्लाइंड वुमेन्स टी20 क्रिकेट विश्व कप ने उन ब्लाइंड भारतीय महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया है जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपार चुनौतियों का सामना किया है. ये खिलाड़ी किसान परिवारों और छोटे शहरों से आईं और उन्होंने इतिहास रचते हुए ट्रॉफी जीत ली है.

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की टीमें शामिल हुईं. टूर्नामेंट का आगाज 11 नवंबर को हुआ था, जिसके शुरुआती मैच बेंगलुरु में खेले गए थे. फिर नॉकआउट मैच दोहा में खेले गए.

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप में की छक्के-चौकों की खूब बारिश, जानिए बनाए कितने रन?

Advertisment