/newsnation/media/media_files/2025/12/23/ind-w-vs-sl-w-2nd-t20-2025-12-23-21-34-16.jpg)
IND W vs SL W 2nd T20
IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका महिला टीम को 7 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका के दिए 129 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 49 गेंद शेष करते हासिल कर लिया. भारत के लिए शैफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी तूफानी पारी खेलीं. अब 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त हासिल कर लिया है.
स्मृति मंधाना जल्दी आउट हुईं
श्रीलंका के दिए 129 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 29 रन के स्कोर पर स्मृति मंधाना के रूप में पहला विकेट गंवाया. मंधाना 11 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद ओपनर शैफाली वर्मा और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरीं जेमिमा रोड्रिग्ज के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन फिर जेमिमा रोड्रिग्ज एक तेज पारी खेलकर आउट हुईं.
शैफाली वर्मा और जेमिमा के बीच हुई अच्छी साझेदारी
जेमिमा रोड्रिग्ज ने 15 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौंटी. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद शैफाली वर्मा और शैफाली वर्मा और कप्तान हरनप्रीत कौर ने भारत को जीत दिलाई. हालांकि हरमनप्रीत कौर जब भारत को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी तो आउट हो गईं. वो 12 गेंद पर 10 रन बनाईं.
शैफाली वर्मा ने खेली नाबाद 69 रनों की तूफानी पारी
वहीं शैफाली वर्मा भारतीय टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौंटी. वो 34 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं ऋचा घोष ने विनिंग रन बनाया.
𝘽𝙧𝙚𝙚𝙯𝙮 𝙝𝙖𝙡𝙛-𝙘𝙚𝙣𝙩𝙪𝙧𝙮 🌪️
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 23, 2025
No.1⃣2⃣ for Shafali Verma in T20Is 🫡
Updates ▶️ https://t.co/Umn9ZGAexw#TeamIndia | #INDvSL | @TheShafaliVerma | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/80RHfrhQxV
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 128 रन ही बना सकी थी. श्रीलंका के लिए हर्षिता समरविक्रमा ने 32 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेलीं. जबकि कप्तान चमारी अथापथु 24 गेंदों पर 31 रन बनाईं. हसिनी परेरा ने 28 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट चटकाईं. वहीं क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us