/newsnation/media/media_files/2025/11/02/ind-w-vs-saw-final-score-after-first-power-play-2025-11-02-17-38-46.jpg)
IND W vs SAW Final Score after first power play
IND W vs SAW Final: महिला विश्व कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रैंड फिनाले में भारतीय महिला टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है, जहां पावर प्ले में भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की. सबसे अच्छी बात रही की शुरुआती 10 ओवर में भारतीय टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा डटी हुई हैं.
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना क्रीज पर टिकीं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे ग्रैंड फिनाले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने अच्छी शुरुआत की है. 10 ओवर के पहले पावर प्ले में भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है, जो वाकई मेजबानों के लिए पॉजिटिव है. स्कोर की बात करें, तो दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पावर प्ले में 64 रन बनाए. इस दौरान स्मृति मंधाना 27(32), शेफाली वर्मा 29(25) स्कोर बनाए. दोनों ने ही 5-5 चौके लगाए हैं.
पावर प्ले में बनाए रिकॉर्ड रन
विश्व कप के किसी भी मैच में पहले 10 ओवरों के बाद भारत का बेस्ट स्कोर है. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की इस जोड़ी ने 2022 में क्राइस्टचर्च में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक जरूरी मैच में इसी चरण में 68 रन जोड़े थे.
बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी भारतीय महिला टीम
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ग्रैंड फिनाले खेला जा रहा है. हाईवोल्टेज मैच में पहले बैटिंग करने आई भारतीय महिला टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी. ताकि चेज करते वक्त दबाव साउथ अफ्रीका पर आए और भारत जीत सुनिश्चित कर सके.
A strong start for #TeamIndia 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
Vice-captain Smriti Mandhana and Shafali Verma bring up a 5⃣0⃣-run opening stand 👌
Updates ▶️ https://t.co/TIbbeE4ViO#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Final | @mandhana_smriti | @TheShafaliVermapic.twitter.com/bilW7erTxh
ये भी पढ़ें: INDW vs SAW: 'दबाव उनपर रहेगा', भारत के खिलाफ फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने दिया बड़ा बयान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us