/newsnation/media/media_files/2026/01/20/indian-womens-team-2026-01-20-18-30-23.jpg)
Indian womens team Photograph: (ANI)
Indian women Cricket team : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए ये सीरीज आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिए खास मौका होगा. इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने का मौका होगा.
भारत के पास वर्ल्ड कप की तैयारी का मौका
दरअसल, साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है, जिसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय महिला टीम अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका का टूर करने वाली है, जो 12 जून में होने वाले आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का काम करेगा.
टीम इंडिया के कब और कहां होंगे मैच
ये पांच मैचों की टी20 सीरीज 17 और 19 अप्रैल को डरबन में दो मैचों के साथ शुरू होगी. इसके बाद एक्शन जोहान्सबर्ग में होगा, जहां 22 और 25 अप्रैल को लगातार मैच होंगे. इसके बाद फिर सीरीज 27 अप्रैल को बेनोनी में पांचवें और आखिरी टी20 के साथ खत्म होगी.
South Africa and India to lock horns in a five-match series in preparation for #T20WorldCup 💪
— ICC (@ICC) January 20, 2026
Full Fixtures ⬇️https://t.co/W1bHaNJN0w
इस सीरीज में आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भिड़ने वाली दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. जब इंडिया ने प्रोटियाज को हराकर 50 ओवर के फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन का ताज पहना था. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर की दो टीमों के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है।
इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे के मैच
- पहला T20I - 17 अप्रैल, डरबन
- दूसरा T20I - 19 अप्रैल, डरबन
- तीसरा T20I - 22 अप्रैल, जोहान्सबर्ग
- चौथा T20I - 25 अप्रैल, जोहान्सबर्ग
- पांचवां T20I - 27 अप्रैल, बेनोनी
ये भी पढ़ें : WPL 2026: मुंबई इंडियंस को बीच टूर्नामेंट में लगा बड़ा झटका, चोट के चलते ये खिलाड़ी हुई बाहर, जानें किसने किया रिप्लेस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us