/newsnation/media/media_files/2025/12/21/ind-w-vs-sl-w-1st-t20-2025-12-21-21-54-33.jpg)
IND W vs SL W 1st T20
IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विशाखापट्टन में खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है. इस तरह 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त ले ली. श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट पर 121 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने विकेट पर 32 गेंद शेष रहते टारगेट को हासिल कर लिया. भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक लगाया. जबकि स्मृति मंधाना ने 25 रनों का योगदान दिया.
स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
श्रीलंका के दिए 122 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 13 रन के स्कोर पर शैफाली वर्मा के रूप में पहला विकेट गंवाया. शैफाली वर्मा 5 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर स्मृति मंधाना आउट हुईं. मंधाना ने 25 गेंदों पर 25 रन बनाया. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत भारतीय टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौंटी.
जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़ा शानदार फिफ्टी
जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहीं. उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकली. श्रीलंका के लिए इनोका राणावीरा और काव्या कविंदी ने 1-1 विकेट चटकाए.
Jemimah Rodrigues in full flow 💪
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2025
🎥 A flurry of fours from the #TeamIndia batter 👏
Updates ▶️ https://t.co/T8EskKzzzW#INDvSL | @JemiRodrigues | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/SiRe5fCTRt
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट पर 121 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए विश्मी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 43 गेंद 39 रन बनाई. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. वहीं सिनी परेरा 23 गेंद पर 20 रन और हर्षिता समरविक्रमा 23 गेंद पर 21 रन बनाईं. जबकि भारत के लिए दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने आखिरी बार 7 साल पहले खेला था विजय हजारे ट्रॉफी का मैच, जानें कितने बनाए थे रन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us