/newsnation/media/media_files/2025/04/29/7glL9OmJWlnzZdcP0vjV.jpg)
IND W vs SA W: पत्रिका की शानदार बल्लेबाजी, स्नेह राणा की घातक गेंदबाजी, भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया (Social Media)
IND W vs SA W: श्रीलंका में भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में त्रिकोणिय सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है. होस्ट श्रीलंका को हराने के बाद अब साउथ अफ्रीका पर भी जीत दर्ज कर फाइनल की तरफ कदम बढ़ा दी है. भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज पत्रिका रावल और गेंदबाज स्नेह राणा की अहम भूमिका रही.
पत्रिका रावल का शानदार अर्धशतक
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ट पत्रिका रावल ने पारी की शुरुआत करते हुए 91 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 78 रनों की शानदार पारी खेली. पत्रिका ने पिछले मैच में भी अर्धशतक लगाया था और नाबाद 50 रन की पारी खेली थी.
भारत ने बनाए 276 रन
पत्रिका रावल के 78 रन के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41, जेमिमा रोड्रिग्स ने 41, स्मृति मंधाना ने 36, हरलिन देओल ने 29 और ऋचा घोष ने 24 रन बनाए. इन पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए थे.
स्नेह राणा की घातक गेंदबाजी
277 रन का लक्ष्य लेकर उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 261 पर सिमट गई और 15 रन से मैच हार गई. साउथ अफ्रीका के लिए तंजिम ब्रिट्स ने 107 गेंद पर 3 छक्के और 13 चौके की मदद से 109 रन की पारी खेली. लेकिन उनकी ये शतकीय पारी टीम के का3म नहीं आ सकी. उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और टीम विजयी लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी. 6 बल्लेबाज 2 अंकों में नहीं पहुंच सके. भारत के लिए स्नेह राणा ने घातक गेंदबाजी की और 10 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट लिए. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बिहार के गौरव वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े इनाम की घोषणा की
ये भी पढ़ें-Shubman Gill: IPL 2025 में सबसे आगे निकले शुभमन गिल, कप्तानों में बने नंबर 1 बल्लेबाज