/newsnation/media/media_files/2025/11/05/indian-women-cricket-team-meet-pm-modi-2025-11-05-20-35-37.jpg)
Indian Women Cricket Team Meet PM Modi Photograph: (Source (ANI-Twitter))
Indian Women's Cricket Team To Meet PM Modi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर मिलने पहुंची. सभी खिलाड़ी फॉर्मल ड्रेस पहने हुए और वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर PM के घर पहुंची. इस दौरान का फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं. बता दें कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की वर्ल्ड चैंपियन टीम की मेजबानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला वर्ल्ड कप की चैंपियन भारतीय टीम की मेजबानी की. इस दौरान पीएम ने टीम को जीत के लिए बधाई दी और टूर्नामेंट में लगातार 3 हार और सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग के बाद उनकी शानदार वापसी की जमकर सराहना की है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को याद किया, जब वे बिना ट्रॉफी के उनसे मिली थीं और अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं, तो वे उनसे अधिक बार मिलना चाहती हैं.
स्मृति मंधाना ने पीएम मोदी को कहा सभी के लिए प्रेरणा
वहीं भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरित किया और वे सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं. टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलने का वो बेसब्री से इंतजार कर रही थीं. उन्होंने 2017 में PM Modi से हुई अपनी मुलाकात को याद किया, जब प्रधानमंत्री ने उनसे कहा था कि वे कड़ी मेहनत करते रहें और तभी वे अपने सपने पूरे करेंगी.
वहीं खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ पीएम मोदी के साथ फोटोशूट कराया. टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी टीम के प्लयेर की सिग्नेचर वाली एक जर्सी गिफ्ट की. जिसका नंबर-1 था और नमो लिखा था.
Prime Minister Narendra Modi today hosted the champions of the Women’s World Cup at his residence at Lok Kalyan Marg.
— ANI (@ANI) November 5, 2025
PM congratulated the team for the victory and praised their remarkable comeback in the tournament after a string of three defeats and the trolling they had… pic.twitter.com/5TYxNMEafK
Vice Captain Smriti Mandhana said PM had motivated them and has been an inspiration for all of them. She also spoke about how girls are doing well in all fields today, and it is because of PM. Deepti Sharma said she had been waiting to meet the PM. She recalled their meeting in… pic.twitter.com/ONSrGYZcwv
— ANI (@ANI) November 5, 2025
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता खिताब
टीम इंडिया ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहीं. इससे पहले साल 2005 और 2017 में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है.
यह भी पढ़ें: 'जूनियर प्लेयर्स को मारतीं हैं', बांग्लादेश के महिला कप्तान पर उनके खिलाड़ी ने लगाए गंभीर आरोप, BCB का या रिएक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us