New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/07/4-54.jpg)
ISPL Sachin Tendulkar Got Out Munawar Faruqui( Photo Credit : Social Media)
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ISPL Sachin Tendulkar Got Out Munawar Faruqui( Photo Credit : Social Media)
ISPL Sachin Tendulkar Got Out Munawar Faruqui : इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है. 6 मार्च को खिलाड़ी-11 vs मास्टर्स-11 के खेले गए प्रदर्शनी मैच खेला गया, जिसमें कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, इस मैच में बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विकेट लिया है. सचिन को आउट करने के बाद खुद मुनव्वर को भी यकीन नहीं हुआ, मगर सोशल मीडिया पर सचिन के आउट होने का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सचिन तेंदुलकर को मुनव्वर ने किया आउट
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में खिलाड़ी-11 vs मास्टर्स-11 के बीच खेले गए मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सचिन तेंदुलकर बैटिंग और मुनव्वर फारूकी बॉलिंग करते दिख रहे हैं. सचिन शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर ऊपर चली जाती है और फील्डर बहुत ही आसानी से उसे कैच कर लेता है. नतीजन, सचिन अपना विकेट गंवा बैठते हैं. इधर मुनव्वर खुशी मनाते दिखते हैं, वहीं सचिन भी मुस्कुराते हुए पवेलियन लौट जाते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें, सचिन को इंटरनेशनल और आईपीएल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मगर, वह अक्सर रिटायर्ड प्लेयर्स के लिए आयोजित होने वाली लीगों में हिस्सा लेते नजर आते हैं. एक वक्त था, जब सचिन का विकेट लेना दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल होता था. ऐसे में मुनव्वर को विकेट मिलता देख फैंस के बीच सन्नाता छा जाता है.
Munawar took the wicket of Sachin#MunawarFaruqui pic.twitter.com/Wvjt350RDy
— waSu (MKJW) (@wk1437272) March 6, 2024
6 टीमें ले रही हैं ISPL में हिस्सा
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें बैंगलोर स्ट्राइकर्स, चेन्नई सिंघम्स, फाल्कन राइजर्स हैदराबाद, माझी मुंबई, श्रीनगर के वीर और कोलकाता के टाइगर्स टीमें शामिल हैं. आईएसपीएल 2024 राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. यानि सभी टीमें ए-दूसरे के साथ एक-एक लीग मैच खेलेंगी और कुल 15 लीग मैच खेले जाएंगे. इसके बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फिर 15 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, युवा खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
Source : Sports Desk