/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/10/skysports-chris-gayle-ipl-kings-xi5139607-91.jpg)
indian premier league 2023 ishan kishan make record in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
Ishan Kishan IPL 2023 : आईपीएल 2023 शुरू होने में अभी समय बाकी है. लेकिन इससे पहले ही यह चर्चाओं में लीग आ रही है. आज बांग्लादेश के साथ हुए तीसरे और आखिरी वनडे में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार पारी खेलकर सभी फैंस को हैरान कर दिया. ईशान (Ishan Kishan) के बल्ले से 210 रन सिर्फ 139 गेंदों में ही निकल कर सामने आए. अगर वहीं आईपीएल की बात करें तो एक बड़ा रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. आज अंतरराष्ट्रीय मैचों में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ही गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा है. ऐसे में सभी फैंस यही बात कर रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के जैसे ही IPL में ईशान किशन (Ishan Kishan) गेल के एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर ले जाने में सफल होंगे. हम बात कर रहे हैं क्रिस गेल की वह शानदार पारी जो उन्होंने 174 रन की पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ खेल डाली थी. और यह अभी तक आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी है.
आईपीएल 2023 में ईशान किशन के पास शानदार मौका है इस पारी को पीछे करने का. हालांकि आईपीएल शुरू होने में अभी समय बाकी है लेकिन अपनी फॉर्म को ईशान ऐसे ही बनाते चले तो फिर उनके लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए. ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं और उनकी टीम भी इस पारी को देखकर काफी खुश होगी. पिछले दो सीजन मुंबई इंडियंस के लिए ज्यादा खास नहीं रहे. खासतौर पर आखिरी सीजन की बात करें तो टीम सबसे निचले पायदान पर रही थी. ऐसे में टीम की उम्मीद अब रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव के साथ अब ईशान किशन से जुड़ गई है. देखने वाली बात होती है कि आने वाले विश्व कप 2023 में ईशान किशन किस तरीके का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए करते हैं. क्योंकि उससे पहले आईपीएल 2023 होना है और उसमें उनकी फॉर्म का टेस्ट हो ही जाएगा.