Asia Cup: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एशिया कप के लिए शुरू किया अभ्यास, तस्वीरें आईं सामने

Asia Cup: आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें प्लेयर्स ट्रेनिंग करते हुए नजर आए.

Asia Cup: आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें प्लेयर्स ट्रेनिंग करते हुए नजर आए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Indian players sweated hard in the nets for upcoming Asia Cup as pictures surface

Asia Cup: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एशिया कप के लिए शुरू किया अभ्यास, तस्वीरें आईं सामने Photograph: (X)

Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए अपनी कमर कस ली है. पिछले दिनों गंभीर एंड कंपनी यूएई पहुंची. वहां पहुंचते ही उन्होंने बिना देर किए अपना अभ्यास शुरू किया. सोशल मीडिया पर टीम की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisment

जिनमें इंडियन प्लेयर्स प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आदि शामिल हैं. 

एशिया कप के लिए भारत की तैयारी शुरू

टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती एशिया कप रहेगी. जहां यह टीम खिताब बचाने उतरेगी. उनकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी. गत विजेता ने आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बीते 5 सितंबर को एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर भारतीय टीम के अभ्यास सत्र से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की. एक फोटो में कप्तान सूर्या साथी खिलाड़ियों के साथ बैठे दिखे.

वहीं शुभमन गिल एक अन्य तस्वीर में गेंद थ्रो करने की प्रैक्टिस कर रहे थे. एक तस्वीर में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रनिंग कर रहे थे. उनका नया हेयर स्टाइल इसमें झलक रहा है. वहीं चौथी तस्वीर में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा व अभिषेक शर्मा जंपिंग कर रहे थे. बता दें कि यह टीम गौतम गंभीर के साथ बीते 4 सितंबर को यूएई पहुंची. हालांकि वह एक साथ नहीं आए थे. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के अलग-अलग आने का प्रबंध किया.

ये भी पढ़ें: Tri Series: कौन होगा ट्राई सीरीज का विनर? फाइनल में पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान, इस दिन होगा मुकाबला

इस दिन खेलने उतरेगी पहला मुकाबला

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को होगी. पहले मैच में ओमान और अफगानिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. जहां सूर्यकुमार यादव की टीम युएई से भिड़ेगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. वहीं पाकिस्तान के साथ उनका हाई वोल्टेज मैच 14 सितंबर को होने वाला है. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Afghanistan: एशिया कप से पहले अफगानिस्तान का जबरदस्त प्रदर्शन, ट्राई सीरीज में लगातार तीसरा मैच जीता

Shubman Gill hardik pandya indian team Team India Team India Asia Cup Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE ACC Asia Cup asia-cup
Advertisment