logo-image

फिर से स्पिन में बल्लेबाजों को फंसाते नजर आएंगे Harbhajan Singh

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीजन 2 में खेलते हुए दिखाई देंगे. यह लीग सितंबर 2022 में खेला जाएगा.

Updated on: 15 Jul 2022, 09:01 AM

नई दिल्ली:

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) लीजेंड्स लीग क्रिकेट ( Legends League Cricket ) के सीजन 2 में खेलते हुए दिखाई देंगे. यह लीग सितंबर 2022 में खेला जाएगा. हरभजन सिंह अपने समय के भारत के सबसे सफल स्पिनर गेंदबाजों में से एक हैं. भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है. एक बार फिर वो क्रिकेट के मैदान पर अपने ऑफ स्पिनर में बल्लेबाजों को फंसाते हुए नजर आएंगे. इस लीग में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुर्तजा भी खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन भी आगामी सत्र के लिए लीग के प्लेयर ड्राफ्ट में शामिल हुए हैं. 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में शामिल होने पर हरभजन सिंह ने कहा, 'यह मुझे मैदान पर वापस आने और खेल के वैश्विक दिग्गजों के साथ खेलने के लिए अच्छा महसूस कराएगा. मैं सितंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'

यह भी पढ़ें: Kohli in INDvsENG : रोहित नहीं बचा पाएंगे विराट को, आ गया ये धाकड़ खिलाड़ी!

लीजेंड्स लीग के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने हरभजन सिंह के लीग के दूसरे सीजन में शामिल होने पर कहा,  'हम बड़े उत्साह के साथ हरभजन का टीम में स्वागत करते हैं. हमने जनवरी में कोविड के कारण उन्हें याद किया और अब फिर से मैदान पर उनकी स्पिन गेंदबाजी के जादू का अनुभव करने के लिए उत्सुक हैं.' इसके अलावा, रमन ने कहा, 'हरभजन, मुर्तजा, सिमंस और रामदीन से पुष्टि के बाद, जो सभी खेल के अंतरराष्ट्रीय दिग्गज हैं, यह निश्चित रूप से लीग के सीजन 2 के लिए बेहतर होगा.'