indian cricket team returned bharat after won gold medal in asian game( Photo Credit : Social Media)
Indian Womens Team Return With Gold Medal In Asian Games : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा और अब ये टीम भारत लौट आई है. एयरपोर्ट पर पूरी टीम का ग्रैंड वेलकम हुआ. एयरपोर्ट पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का वेलकम करने के लिए बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल भी मौजूद रहे. इस स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तो आप भी देखें वीडियो...
टीम इंडिया लौटी स्वदेश
A great welcome for Indian team in Mumbai after winning the Gold in Asian Games.
- Women's cricket is rising in India...!!!!pic.twitter.com/zxOxzzo5dm
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 27, 2023
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2022 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद अब स्मृति मंधाना, जेमिमा रोंड्रिग्स सहित टीम भारत वापस लौट आई है. इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करके घर लौटी टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. सभी खिलाड़ियों के परिवारजन ने गले में हार पहनाकर खिलाड़ियों का वेलकम किया. इस दौरान स्मृति मंधाना का स्वागत करने के लिए उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल भी एयरपोर्ट पर पहुंचे. पलाश ने मंधाना सहित बाकी खिलाड़ियों को भी बधाई दी.
ये भी पढ़ें : एशियन गेम्स में लहराया तिरंगा, 41 साल बाद घुड़सवारी में भारत ने जीता गोल्ड
मंधाना और पलाश का रिश्ता है
लंबे वक्त से स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की डेटिंग की खबरें सामने आ रही थीं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर साथ में फोटोज शेयर करते थे. मगर, फिर एक स्टेज शो के दौरान पलाश ने भरी ऑडियंस के बीच स्मृति को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर इंट्रोड्यूज किया. इसके बाद से दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गई. इसके अलावा यदि आप दोनों की सोशल मीडिया एक्टिविटीज देखेंगे, तो आपको पता चलेगा की ये जोड़ी पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रही है.
Source : Sports Desk