Advertisment

एशियन गेम्स में लहराया तिरंगा, 41 साल बाद घुड़सवारी में भारत ने जीता गोल्ड

भारत ने आज एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. जी हां, घुड़सवारी में भारत ने 41 साल में पहला गोल्ड मेडल जीतकर चीन में तिरंगा लहरा दिया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
3rd gold medal for india in equestrian in asian games after 41 years

3rd gold medal for india in equestrian in asian games after 41 years( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Asian Games 2022 : चीन के हांगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स में 26 जुलाई को इतिहास रचते हुए घुड़सवारी में अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. जी हां, 41 साल में पहली बार भारत ने गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा किया है. भारतीय घुड़सवार सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और हृदय छेडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में भारत को स्वर्ण पदक जिताया है. ये भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है.

भारत ने घड़सवारी में जीता गोल्ड

भारत ने 1982 के बाद पहली बार घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीता है. इसके बाद साल दर साल भारतीय घुड़सवारों ने एशियन गेम्स में हिस्सा तो लिया, लेकिन मेडल का खाता खाली ही रहा. लेकिन इस बार, इतिहास बदला और भारत के 4 योद्धाओं ने गोल्ड मेडल जीत लिया. भारत की घुड़सवार अनुश, सुदीप्ति, दिव्यकीर्ति और हृदय ने ड्रेसेज इवेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने संयुक्त रूप से 209.205 पॉइंट हासिल किए, जिसमें दीव्यकीर्ति को 68.176, हृदय को 69.941 और अनुश को 71.088 पॉइंट्स मिले थे. भारतीय टीम चीन से 4.5 पॉइंट्स आगे रही.

ये भी पढ़ें : कितना सोना.. कितनी कीमत.. गोल्ड मेडल से जुड़े ये 3 फेक्ट उड़ा देंगे होश

आपको जानकर और भी खुशी होगी की गोल्ड जीतने के कुछ देर बाद ही भारत ने इसी खेल के सिंगल इवेंट में एक सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीता. घुड़सवारी ड्रेसेज इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल जीता. चीन की टीम 204.882 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही. हॉन्ग कॉन्ग 204.852 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर रही.

इससे पहले भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता और महिला क्रिकेट टीम ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. अब टीम इंडिया के पास कुल 14 मेडल्स हो गए हैं, जिसमें 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

Source : Sports Desk

Asian Games 2023 gold medal in equestrian यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 gold medal india asian games gold madel list gold madel in asian games 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment