/newsnation/media/media_files/2025/06/20/ind-vs-eng-black-arm-bands-2025-06-20-16-17-41.jpg)
Indian and England Players Why Wear Black Bands: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. मगर, इस दौरान देखा गया कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बाजुओं पर ब्लैक बैंड बांधा हुआ है. इसके बाद से ही हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ये ब्लैक बैंड क्यों पहना हुआ है?
मैच शुरू होने से पहले रखा गया मौन
लीड्स टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी ब्लैक आर्म बैंड पहनकर मैदान पर उतरे हैं. इसके अलावा मैच शुरू होने से ठीक पहले, एक मिनट का मौन रखा गया. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- एक मिनट का साइलेंस, आज हम उन लोगों को याद कर रहे हैं जो पिछले सप्ताह एयर इंडिया प्लेन क्रैश में मारे गए थे.
A perfectly observed minutes silence.
— England Cricket (@englandcricket) June 20, 2025
This morning we remember those lost in the tragic Air India crash last week. pic.twitter.com/mEDsQPqVmH
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आया भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट में टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, टॉस हारकर शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. बताते चलें, भारत की ओर से इस मैच में साई सुदर्शन को डेब्यू कैप सौंपी गई है और वह भारत के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले 317वें खिलाड़ी बन गए.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 297 लोगों ने गंवाई जान
अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन हादसे में 297 लोगों ने अपनी जान गंवाई और ये अब तक भारत में हुए सबसे खौफनाक प्लेन हादसों में से एक बन गया. एयर इंडिया के 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में 242 यात्री सवार थे, जिसमें से सिर्फ एक की जान बची बाकी के सभी 241 यात्री मारे गए. इतना ही नहीं एयर इंडिया का ये प्लान जिस बिल्डिंग से टकराया, उसमें मौजूद कई लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें: जिस क्रिकेटर पर लगा था महिला को अश्लील फोटो भेजने का आरोप, ऑस्ट्रेलिया ने उसे बनाया हेड कोच