IND vs ENG: पांचवें टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करेगा भारत, प्लेइंग इलेवन में हुए कई बड़े बदलाव

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट खेला जा रहा है. टॉस हो चुका है. टॉस जीतकर इंग्लैंड पहले गेंदबाजी करेगी. दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरी है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट खेला जा रहा है. टॉस हो चुका है. टॉस जीतकर इंग्लैंड पहले गेंदबाजी करेगी. दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरी है.

author-image
Raj Kiran
New Update
India will bat first in the final test against england big changes in the playing 11

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करेगा भारत, प्लेइंग इलेवन में हुए कई बड़े बदलाव Photograph: (X)

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट में टॉस हो चुका है. इंग्लैंड एक बार फिर भाग्यशाली साबित हुई. कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका मतलब है टीम इंडिया एक बार फिर इस सीरीज में पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

Advertisment

शुभमन गिल लगातार पांचवी दफा टॉस हार गए. दोनों टीमों में कई सारे अहम बदलाव हुए हैं. इंग्लिश टीम की कमान ओली पोप के कंधों पर रहने वाली हैं. वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करेगा भारत

शुभमन गिल का लक पांचवे टेस्ट में भी नहीं चमका. भारतीय कप्तान ओवल टेस्ट में एक बार फिर टॉस हार गए. वहीं इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी है. टीम इंडिया में बदलावों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. उनके स्थान पर आकाश दीप की एंट्री हुई है. वहीं करुण नायर की वापसी हुई है. वह शार्दुल ठाकुर को रिप्लेस करेंगे. 

विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत जो चोट के चलते बाहर हो गए थे, उनकी जगह ध्रुव जुरेल लेंगे. इसके अलावा चौथे टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले अंशुल कम्बोज को ड्रॉप कर दिया गया है. प्रसिद्ध कृष्णा एक बार फिर इस श्रृंखला में खेलते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: 'कैच ऑफ द सेंचुरी', खिलाड़ी ने लपका ऐसा CATCH, जिसे देख फैंस ने कही ये बात, वीडियो हुआ वायरल

ओली पोप करेंगे इंग्लैंड की अगुवाई

भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी. बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के चलते यह मैच नहीं खेलेंगे. उनके स्थान पर ओली पोप टीम की अगुवाई करने वाले हैं. इसके अलावा लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी बाहर गए हैं. इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने जैकब बेथेल, गस एटकिंसन व जेमी ओवर्टन को अंतिम 11 का हिस्सा बनाया है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

भारत

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जॉश टंग.

 

ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: एक दो नहीं, बल्कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में शुमार

ind-vs-eng IND vs ENG 5th test ind vs eng 5th test match India-England Test Series India-England Test Cricket india england series
      
Advertisment