New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/01/team-india-76.jpg)
Team India( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Team India( Photo Credit : File Photo)
IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार आगाज किया. भारत ने पहले मैच को 68 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. कुछ फेल साबित हुए खिलाड़ियों को बाहर बैठाया जा सकता है.
पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन ओपनर के तौर पर सूर्यकुमार यादव ज्यादा सफल नहीं हो पाए. ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) को उनकी जगह मौका मिल सकता है. ईशान किशन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में तीसरे पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह से फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: कौन हैं अचिंता शेउली? जिसने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल
चौथे नंबर पर विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) देखते हुए दिखाई दे सकते हैं. वहीं, पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खेलते हुए नजर आ सकते हैं. छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मौका मिलना तय है. कार्तिक ने पहले टी20 मैच में 19 गेंदों में 41 रनों की बेहतरीन पारी खेल भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 2-2 विकेट हासिल किए थे. वहीं, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के खाते में एक विकेट गया. ऐसा में यह तीनों खिलाड़ियों फिर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में मौका मिल सकता है. पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए थे. ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.
HIGHLIGHTS
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मैच आज
सूर्यकुमार यादव की जगह ओपनिंग कर सकते हैं ईशान किशन