IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज का टी20 सीरीज का 3 अगस्त से होगा आगाज( Photo Credit : Social Media)
India vs West Indies T20 Seires Schedule And Teams: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज (1 अगस्त) 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. इसके ठीक 2 दिन बाद यानी 3 अगस्त से दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया की कमान जहां हार्दिक पांड्या के हाथों में है. वहीं वेस्टइंडीज टीम की अगुवाई रोवमैन पॉवेल करेंगे.
भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद में, दूसरा और तीसरा मैच गयाना में और फिर अंतिम दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे. वहीं 7:30 में टॉस किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'खिलाड़ियों में नहीं है अहंकार', कपिल देव के बयान पर रवींद्र जडेजा ने दिया जवाब
भारत वेस्टइंडीज के टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड और जियो सिनेमा पर कई भाषाओं में किया जाएगा. जबकि भारत में टीवी पर हिंदी और अंग्रेजी में डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मैक्कॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशाने थॉमस.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20- 3 अगस्त- त्रिनिदाद
दूसरा टी20- 6 अगस्त- गयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त- गयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त- फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त- फ्लोरिडा.