New Update
IND vs SL( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs SL( Photo Credit : Social Media)
India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है. आज दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. यह मुकाबला बारसापारा स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में 1:30 से शुरू होगा. इस सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी हो रही है. ऐसे में उन खिलाड़ियों का प्लेइंग 11 से पत्ता कट जाएगा जो श्रीलंका के खिलाफ टी20 का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें: Gareth Bale Retires: फीफा वर्ल्ड कप के बाद स्टार फुटबॉलर ने लिया संन्यास, Real Madrid का रहे हिस्सा
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. रोहित शर्मा मुकाबले से एक दिन पहले अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर चुके हैं. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने शानदार दोहरा शतक लगाया था. लेकिन उन्हें अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: 'भूखे मर रहे लोगों को मैच देखने की जरूरत नहीं', केरल खेल मंत्री का विवादित बयान
टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. अय्यर का पिछले साल वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा था. उन्होंने 15 पारियों में 55.69 की औसत से 724 रन बनाए थे. वहीं सूर्याकुमार यादव का वनडे फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा है. सूर्या ने पिछले साल 16 मैचों में सिर्फ 384 रन बनाया है.
भारतीय टीम संभावित प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
श्रीलंकाई टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन - पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चमका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा.