/newsnation/media/media_files/2025/12/07/ind-vs-sa-t20i-head-to-head-records-2025-12-07-16-50-19.jpg)
IND vs SA T20I Head to Head Records
IND vs SA T20I Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई, जिसे केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया. अब दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी, तो चलिए सीरीज शुरू होने से पहले जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका को टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.
भारत और साउथ अफ्रीका को टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 10 टी20 मैचौं में जीत हासिल की है, वहीं 12 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है. ये आंकड़े बता रहे हैं कि टी20 में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने इस शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी.
9 दिसंबर से होगी भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का आगाज
भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे वनडे मैच 11 दिसंबर को दोनों टीमें मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. फिर तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर, चौथा मैच 17 दिसंबर और पांचवा मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'मैं नहीं खाउंगा मोटा हो जाउंगा', यशस्वी जायसवाल ने खिलाना चाहा केक, तो रोहित ने किया मना, VIDEO वायरल
T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतीय टीम का टी20 स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणाऔरवाशिंगटन सुंदर.
साउथ अफ्रीकी टीम का टी20 स्क्वाड: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स.
यह भी पढ़ें: Virat-Arshdeep: अर्शदीप सिंह ने नहीं सोचा होगा कि विराट कोहली उन्हें इस तरह करेंगे रोस्ट, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us