Advertisment

IND vs SA: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से एक कदम दूर टीम इंडिया, पंत के पास मौका

चोट की वजह से केएल राहुल पूरी सीरीज से बाहर हो गए. जिसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को नए कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. टीम इंडिया के पास इस मैच में एक वर्ल्ड रिक़ॉर्ड बनाने का अच्छा अवसर है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेलेगी. इस सीरीज के लिए केएल राहुल (Kl Rahul) को टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन चोट की वजह से केएल राहुल पूरी सीरीज से बाहर हो गए. जिसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को नए कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. टीम इंडिया के पास इस मैच में एक वर्ल्ड रिक़ॉर्ड बनाने का अच्छा अवसर है. 

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के साथ ही कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास भी अपनी कप्तानी में ये मुकाम हासिल करने का अच्छा अवसर है. भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को जीतने में सफल होती है तो लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीत जाएगी. इसके साथ ही टीम इंडिया ऐसा करनामा करने वाली दुनिया की इकलौती टीम बन जाएगी. 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास भी बतौर कप्तान इस मुकाम को हासिल करने का अच्छा मौका है. पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया (Team India) पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सफल हो जाएगी. इस रिकॉर्ड को हासिल करने में इन खिलाड़ियों का होगा अहम योगदान. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: ऋषभ पंत के कप्तान बनने पर गर्लफ्रेंड ईशा नेगी का खास मैसेज

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, युजवेंद्र चहल. 

umran malik india-vs-south-africa India vs South Africa T20 Series hardik pandya Rishabh Pant
Advertisment
Advertisment
Advertisment