/newsnation/media/media_files/2025/12/18/ind-vs-sa-4th-t20-match-2025-12-18-22-35-35.jpg)
IND vs SA 4th T20 Match
IND vs SA Lucknow T20 Match Ticket Refund Process: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना वाला चौथा टी20 मैच कोहरे और स्मॉग की वजह से रद्द हो गया था. अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने फैंस क बड़ी राहत दी है. गुरुवार, 18 दिसंबर को UPCA ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि मैत के सभी टिकट धारकों को टिकट के पूरे पैसों वापस किए जाएंगे.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाना था. इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होनी थी, लेकिन इकाना स्टेडियम पूरी तरह से कोहरे की चपेट में आ गया. मैदान पर इतना कोहरे और स्मॉग था कि काफी इंतजार के बाद 9:25 बजे मैच को रद्द करना पड़ा.
ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को ऐसे मिलेगें पैसे
UPCA के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने अपने बयान जारी कर कहा कि दर्शकों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट की पूरी राशि लौटाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट खरीदे हैं, उन्हें किसी भी तरह की अन्य प्रक्रियां से नहीं गुजरना होगा. सभी दर्शकों की टिकट की राशि को ऑनलाइन के माध्यम से ही वापस कर दी जाएगी. रिफंड से जुड़ी जानकारी रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेजी दी जाएगी. दर्शकों से Email चेक करते रहने की अपील की गई है.
ऑफलाइन ऐसे मिलेंगे लखनऊ टी20 मैच के टिकट के पैसे वापस?
वहीं ऑफलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए अलग व्यवस्था की गई है. ऑफलाइन वाले दर्शक 20, 21, और 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक इकाना स्टेडियम, लखनऊ के गेट नंबर-2 पर स्थित बॉक्स ऑफिस पर बनाए गए स्पेशल रिफंट काउंटर से अपनी टिकट के पैसे वापस ले सकते हैं.
ऑफलाइन रिफंड के लिए दर्शकों को स्वंय उपस्थित होना अनिवार्य होगा. उन्हें अपने साथ प्रिंटेड टिकट के साथ एक सरकारी पहचान पत्र की कॉफी भी लाना होगी. उन्हें बैट डिटेल्स के साथ रिफंड फॉर्म भरकर टिकट के साथ जमा करना होगा. डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के बाद रिफंड राशि सीधे दर्शकों के बैंक अकाउंड में ट्रांसफर की जाएगी. UPCA ने साफ कहा है कि वेरिफिकेशन के बाद की राशि रिफंड किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में बिकने वाला खिलाड़ी सीजन के बीच लौटेगा घर, इस टीम को लगेगा बड़ा झटका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us