logo-image

IND vs SA: वनडे सीरीज से पहले कप्तान धवन ने अफ्रीका को दी चेतावनी, देखें वीडियो

जबकि दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी टेंबा बावुमा ही करेंगे. वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका को चेतावनी दे दी है.

Updated on: 05 Oct 2022, 10:08 PM

नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद अब टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसका पहला मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में है. दोनों टीमें इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है. जबकि दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी टेंबा बावुमा ही करेंगे. वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका को चेतावनी दे दी है. 

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से कप्तान शिखर धवन की एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिखर धवन सीरीज को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में बता रहे हैं. बीसीसीआई ने धवन की कही गई बातों को भी कोट किया है. वनडे सीरीज को लेकर शिखर धवन ने कहा कि हमारे पास एक अच्छी टीम है और टीम में नए खिलाड़ियों के बीच नई ऊर्जा और उत्साह देखकर बहुत अच्छा लगता है. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: Team India के लिए परेशानी बने खुद Rohit Sharma, नहीं थी ऐसी उम्मीद!

आपको बता दें कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है. शिखर धवन के पास भी कप्तानी का अनुभव है. ऐसे में अब देखने वाली बात है कि शिखर धवन इस सीरीज में कैसी कप्तानी करेंगे. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: विराट और राहुल के बिना अधूरे रोहित, सामने आई हकीकत

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर गुरुवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला जेसीए स्टेडियम झारखंड में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 अक्टूबर के अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा. अब देखना है कि टी20 सीरीज की तरह टीम इंडिया शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज पर कब्जा जमा पाती है या फिर नहीं.