/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/30/cm-yogi-suryakumar-yadav-72.jpg)
CM Yogi Suryakumar Yadav ( Photo Credit : Twitter- @myogiadityanath)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम था, क्योंकि मैच हारती ही टीम सीरीज भी गंवा देती. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम पहुंचकर मैच देखा. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इसके बाद टीम इंडिया दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सीएम आवास पर जाकर योगी से मुलाकात की.
सीएम योगी ने सोमवार को एक ट्वीट कर सूर्यकुमार यादव को मिस्टर 360° कहा है. योगी ने ट्विटर पर सूर्या को गुलदस्ता देते हुए अपनी एक पिक्चर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि लखनऊ के आधिकारिक आवास पर युवा और ऊर्जावान स्काई (श्री 360°) के साथ. सीएम योगी इकाना स्टेडियम में जाकर न सिर्फ मैच देखा बल्कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिले भी. खिलाड़ी भी उनके मिलकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे.
मैच की बात करें तो टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्या को मैच ऑफ द् मैच चुना गया. काफी मुश्किल विकेट पर 100 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ एक सिंगल बाउंड्री के साथ 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 26 रनों की पारी खेली थी. विकेट पर बल्लेबाजी करना इतना मुश्किल था कि भारतीय खेमे से एक भी छक्का नहीं लगा था.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: इस पूर्व पाक खिलाड़ी ने की शॉ की वकालत, कहा- आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं
With young and energetic SKY (Mr. 360°) at official residence, Lucknow.@surya_14kumarpic.twitter.com/hHGB2byHcu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2023
मैच खत्म होने के बाद सूर्या से जब पिच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने नहीं सोचा था कि यह दूसरी पारी में इस तरह से टर्न लेने वाली है लेकिन इसके अनुकूल होना जरूरी है. हमें उस ओवर में बस एक हिट की जरूरत थी और हमारी नसों को शांत करना बहुत महत्वपूर्ण था. इससे पहले कि हम विजयी रन बना पाते, वह (हार्दिक) आए और मुझसे कहा कि तुम इस गेंद पर फिनिश करने जा रहे हो और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला.