/newsnation/media/media_files/2026/01/23/ind-vs-nz-2nd-t20-live-score-2026-01-23-17-28-38.jpeg)
IND vs NZ 2nd T20 Live Score
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टी20 इंटरनेशनल में घर में भारत की ये 10वीं जीत है.
न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर 27 गेंद पर 47 रन बनाए. जबकि रचिन रवींद्र 22 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टिम सीफर्ट 13 गेंद पर 26 रन बनाए. वहीं डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स 19-19 रनों का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए कुलदीप यादव 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली.
ईशान किशन-सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी, दुबे ने भी दिया साफ
न्यूजीलैंड के दिए 209 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 28 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और 3 छक्का निकला.
Putting on a show and HOW 🍿
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
Ishan Kishan with his 7⃣th FIFTY in T20Is 👏#TeamIndia 75/2 after 6 overs.
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC
#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @ishankishan51pic.twitter.com/LffNygvhdn
Commanding the contest 🫡
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
2⃣2⃣nd T20I fifty for captain Surya Kumar Yadav 🙌#TeamIndia need 66 runs from 56 deliveries.
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumarpic.twitter.com/LEjU1VcEra
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को हर दूसरे मैच में क्यों मिल रहा है रेस्ट? पिछले 50 दिनों में खेले हैं सिर्फ इतने T20I मैच
- Jan 23, 2026 22:03 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: सूर्या ने लगाया अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगा दिया है. लंबे समय बाद सूर्यकुमार यादव के बल्ले से अर्धशतक निकला है. उन्होंने 23 गेंदों पर अपना फिफ्टी पूरा किया. 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 148 रन है.
- Jan 23, 2026 21:54 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: ईशान किशन हुए आउट
रायपुर के मैदान पर ईशान किशन एक तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें ईश सोढ़ी ने पवेलियन भेजा, लेकिन ईशान ने न्यूजीलैंड गेंदबाजी की जमकर धुनाई की. ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. 9.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 128 रन हो गया है.
- Jan 23, 2026 21:37 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: ईशान किशन ने लगाया अर्धशतक
टीम इंडिया ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन धमाकेदार पारी खेल रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन हो गया है. ईशान किशन 56 रन और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Jan 23, 2026 21:24 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: अभिषेक और संजू हुए आउट
टीम इंडिया ने खराब शुरुआत की है. पारी की पहली और दूसरी दोनों ओवर में भारत ने 2 विकेट गंवाए. 6 रन के स्कोर पर भारत के दोनों ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पवेलियन लौटे. संजू 6 रन बनाए. जबकि अभिषेक शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए.
- Jan 23, 2026 20:53 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: न्यूज़ीलैंड ने बनाए 208 रन
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: मिचेल सेंटनर ने अंत में 27 गेंदों में 47 रन की पारी खेली, जिसके दम पर न्यूज़ीलैंड ने 208 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं जैक फाउल्क्स 18 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
2⃣ wickets for Kuldeep Yadav as #TeamIndia are set a target of 209 runs 🎯
The run chase is coming up ⌛
Scorecard ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/UnJQhDJKtN - Jan 23, 2026 20:39 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: मार्क चैपमैन की संघर्षपूर्ण पारी का अंत
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: मार्क चैपमैन 13 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बना पाए, 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्हें हार्दिक पंड्या ने आउट किया.
- Jan 23, 2026 20:28 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: 150 के पार न्यूज़ीलैंड
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: 15वें ओवर में न्यूज़ीलैंड का स्कोर 150 के पार पहुंच चुका है, मिचेल सेंटनर (9) और मार्क चैपमैन (19) क्रीज पर मौजूद हैं.
- Jan 23, 2026 20:12 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: फिफ्टी से चूके रचिन रवींद्र
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: 26 गेंदों में 44 रन बनाकर रचिन रवींद्र आउट हुए, उन्हें कुलदीप यादव ने शिवम डूबे के हाथों कैच आउट करवाया.
- Jan 23, 2026 20:07 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: डेरेल मिचेल 18 रन बनाकर आउट
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: डेरेल मिचेल के रूप में न्यूज़ीलैंड को चौथा झटका लगा, उन्होंने 11 गेंदों में 18 रन बनाए.
- Jan 23, 2026 19:49 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: ग्लेन फिलिप्स हुए आउट
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: कुलदीप यादव ने 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर ग्लेन फिलिस्प को चलता कर दिया है.उन्होंने 13 गेंदों में 19 रन बनाए.
- Jan 23, 2026 19:43 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: 8वें ओवर से आए 16 रन
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: वरुण चक्रवर्ती 8वां ओवर डालने आए, उनके खिलाफ 2 छक्के समेत 16 रन आए.
- Jan 23, 2026 19:26 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर लौटे पवेलियन
न्यूजीलैंड को लगातार 2 ओवर में 2 बड़ा झटका लगा है. डेवोन कॉनवे 9 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. इसके अगले ही ओवर में टिम सीफर्ट को वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया. टिम सीफर्ट 13 गेंद पर 24 रन बनाए. 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 45 रन है.
- Jan 23, 2026 19:22 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: हर्षित राणा ने कॉनवे को किया आउट
43 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है. डेवोन कॉनवे 9 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षित राणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हार्दिक पांड्या ने एक शानदार कैच लपका. अब रचिन रवींद्र बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
- Jan 23, 2026 19:10 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत
न्यूजीलैंड के लिए टिम सीफर्ट और डेवोन कॉनवे ओपनिंग कर रहे हैं. 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन हो गया है. टिम सीफर्ट 7 रन और डेवोन कॉनवे 6 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने 7 रन दिए.
- Jan 23, 2026 18:44 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11:
टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर (कप्तान), जैक फाउल्क्स, इश सोढ़ी, मैट हेनरी, जैकब डफी.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have won the toss and elected to bowl first in the 2⃣nd T20I.
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/AcBcPlcKFZ - Jan 23, 2026 18:42 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: भारत की प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
#TeamIndia's Playing XI for the 2️⃣nd T20I 🙌
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/8lSHilY59v - Jan 23, 2026 18:37 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव हुए हैं. अक्षर पटेल प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है. इन दोनों की जगह कुलदीप यादव और हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.
- Jan 23, 2026 18:12 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: शाम 7 बजे से शुरू होगा मैच
भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच आज शाम 7 बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे.
A chance to double the series lead! ✌️
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
📍 Raipur
⏰ 7:00 PM IST
💻 https://t.co/hIL8VeeCtI
📱 Official BCCI App#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/D1H5AogSB5 - Jan 23, 2026 18:09 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: रायपुर में खेला गया है सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच
रायपुर के मैदान पर अब तक सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है. तब साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी. जहां टीम इंडिया ने 174 रनों को डिफेंड किया था और 20 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था.
- Jan 23, 2026 17:43 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Score: रायपुर की पिच रिपोर्ट
रायपुर की मिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. रायपुर की पिच सपाट होती है, जिसकी वजह से गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है. यहां ज्यादातर हाईस्कोर मैच देखने को मिलता है, क्योंकि बल्लेबाज छक्के-चौकों की जमकर बारिश करते हैं. हालांकि मीडिल ओवरों में स्पिनर को थोड़ी मदद मिलती है.
- Jan 23, 2026 17:42 IST
IND vs NZ 2nd T20: दूसरे टी20 मैच के दौरान कैसा रहेगा रायपुर का मौसम
Accuweather के मुताबिक दूसरे टी20 मैच के दौरान रायपुर में बारिश होने की संभवना नहीं है. शाम में मैच के दौरान तापमान में थोड़ी गिरावट होगी. वहीं 8 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगा, लेकिन फैंस पूरे 40 ओवर मैच का पूरा लुफ्त उठा सकेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us