/newsnation/media/media_files/2026/01/20/team-india-playing-11-vs-new-zealand-2026-01-20-20-36-13.jpg)
Team India Playing 11 vs New Zealand Photograph: (ANI)
India vs New Zealand 1st T20 Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी. सीरीज का पहला मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले टी20 मैच की प्लेइंग 11 का लेकर संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर से पहले ईशान किशन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.
श्रेयस अय्यर प्लेइंग 11 से हो सकते हैं बाहर
सूर्यकुमार कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईशान किशन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 का हिस्सा हैं. ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि श्रेयस अय्यर प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि श्रेयस अय्यर को चोटिल तिलक वर्मा की जगह टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था. तिलक वर्मा नंबर-3 पर खेलते थे. ऐसे में ईशान किशन नंबर-3 पर उतरेंगे, तो अय्यर प्लेइंग 11 से बाहर हो जाएंगे.
EXCLUSIVE: Ishan Kishan to bat at No.3 in the first T20I. Captain Suryakumar Yadav confirms at the pre-match PC.
— Dr Yash Kashikar (@yash_kashikar) January 20, 2026
“He deserves to play ahead of Iyer as he’s already part of the World Cup squad.”#INDvsNZ#SuryakumarYadav#IshanKishan#Nagpur#Exclusivepic.twitter.com/dZIRkmkidC
अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करेंगे ओपनिंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते नजर आएंगे. वहीं भारतीय कप्तान ने साफ कर दिया है कि ईशान किशन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. जबकि सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर खेलेंगे.
फिनिशर की भूमिका में इन्हें मिल सकता है मौका
हार्दिक पांड्या का पांचवे नंबर पर खेलना तय माना जा रहा है. शिवम दुबे और अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया अगर 3 स्पिनर्स के साथ उतरती है, तो अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के अलावा तीसरे स्पिनर कुलदीप यादव होंगे. भारतीय तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को जसप्रीत बुमराह संभालेंगे. उनका साथ हर्षित राणा देंगे. कुलदीप यादव खेलते हैं, तो अर्शदीप सिंह का प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह/कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें: BBL Fire: बाबर आजम और स्टीव स्मिथ स्टेडियम में थे मौजूद, तभी LIVE मैच के दौरान लगी आग, देखें VIDEO
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us