IND vs NZ 1st T20I Highlights: भारत ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

ND vs NZ 1st T20I Highlights: भारत ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया. 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल की.

ND vs NZ 1st T20I Highlights: भारत ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया. 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल की.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs NZ 1st T20I Highlights

IND vs NZ 1st T20I Highlights

India vs New Zealand 1st T20I Highlights: भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 238 रन बनाए थे. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

Advertisment

वहीं रिंकू सिंह 20 गेंदों पर 44 रन बनाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद पर 32 रन बनाए. जबकि हार्दिक पांड्या ने 15 गेंद पर 25 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और काइल जैमीसन ने 2-2 विकेट चटकाए.

भारत के दिए 239 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत ही खराब रही. कीवी टीम ने 1 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जबकि रचिन रवींद्र 1 रन बनाए. टिम रॉबिन्सन 15 गेंद पर 21 रन बनाए. जबकि डेरिल मिशेल 18 गेंद पर 28 रन बनाए. वहीं कप्तान मिचेल सेंटनर 13 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे. 

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स बनाए. उन्होंने 40 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली. वहीं मार्क चैपमैन 24 गेंद पर 39 रन बनाए. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए. जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: सूर्या ने T20 क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान, रोहित-विराट के क्लब में मारी एंट्री, पूरे किए 9000 रन

  • Jan 21, 2026 22:18 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: ग्लेन फिलिप्स के बाद मार्क चैपमैन भी हुए

    न्यूजीलैंड ने 2 ओवर में अपने 2 सेट बैट्समैन को गंवा दिया है. न्यूजीलैंड के लिए अब इस मैच को जीतना लगभग नामुमकिन हो गया है. ग्लेन फिलिप्स के बाद मार्क चैपमैन भी 24 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हो गए. 15 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 144 रन है.



  • Jan 21, 2026 22:11 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: ग्लेन फिलिप्स हुए आउट

    न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेजा है, जो तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे. फिलिप्स 40 गेंदों पर 78 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. न्यूजीलैंड ने 14 ओवर के बाद 4 विकेट पर 114 रन बनाए हैं.



  • Jan 21, 2026 22:03 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: ग्लेन फिलिप्स ने लगाया अर्धशतक

    ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने 29 गेंदों पर अपना फिफ्टी किया. मार्क चैपमैन भी उनका साथ दे रहे हैं. मार्क चैपमैन 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 110 रन है.



  • Jan 21, 2026 21:39 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका

    वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया है. उन्होंने टिम रॉबिन्सन को आउट किया है. टिम रॉबिन्सन 15 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 54 रन है. ग्लेन फिलिप्स 18 गेंद पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. 



  • Jan 21, 2026 21:14 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका

    न्यूजीलैंड ने बेहद की खराब शुरुआत किया है. कीवी टीम ने दूसरे ओवर में सिर्फ एक रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है. पहले ओवर में जीरो के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉनवे को आउट किया. दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने रचिन रवींद्र को पवेलियन भेजा. रचिन एक रन बनाकर आउट हुए. 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 4 रन है.



  • Jan 21, 2026 21:04 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: डेवोन कॉन्व जीरो पर हुए आउट

    अर्शदीप सिंह ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. न्यूजीलैंड की पारी की दूसरी ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉनवे को पवेलियन का रास्ता दिखाया. डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले आउट हो गए.



  • Jan 21, 2026 20:49 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: रिंकू सिंह के अंत में छुड़ाए छक्के

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसके दम पर भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए. यह टीम इंडिया का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर है. 



  • Jan 21, 2026 20:36 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: अक्षर पटेल का बल्ला नहीं चला

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: अक्षर पटेल 5 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुए. क्रिस्टियन क्लार्क के खिलाफ उन्होंने डीप कवर पर कैच दिया. 



  • Jan 21, 2026 20:26 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: हार्दिक पंड्या की आक्रामक पारी का अंत

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों के भीतर 25 रन की पारी खेली, 16वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने सिक्स लगाने के चक्कर में बाउंड्री से 2 कदम अंडर खड़े मार्क चैपमैन को अपना विकेट गंवा दिया. 



  • Jan 21, 2026 20:15 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: शिवम दुबे की पारी 4 गेंदों में 9 रन के साथ खत्म हुई, जेमिसन के खिलाफ उन्होंने छक्का जड़ा अगली ही गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे. 



  • Jan 21, 2026 20:09 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: अभिषेक शर्मा की पारी का अंत

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी 12वें ओवर में खत्म हुई, ईश सोढ़ी के खिलाफ छक्का जड़ने के चक्कर में उन्होंने लॉंग ऑन की दिशा में अपना कैच थमा दिया. 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से उन्होंने 35 गेंदों में 84 रन नए.



  • Jan 21, 2026 19:58 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरा

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए, 10वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें मिचेल सेंटनर ने कैच आउट करवाया. 



  • Jan 21, 2026 19:47 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: भारतीय टीम के 100 रन पूरे

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: 8.4 ओवर में ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. अभिषेक शर्मा 26 गेंदों में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.  



  • Jan 21, 2026 19:42 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: 22 गेंदों में अभिषेक शर्मा की फिफ्टी

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 22 गेंदों में फिफ्टी जड़ी, यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर यक 7वां पचास है. इसके अलावा उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं. 



  • Jan 21, 2026 19:41 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: अभिषेक-सूर्या के बीच 50 रन की साझेदारी

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: सिर्फ 26 गेंदों के भीतर अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 50 रन की साझेदारी हुई. 



  • Jan 21, 2026 19:35 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: पहले 6 ओवर में भारत ने बनाए 68 रन बनाए

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: पावरप्ले के आखिरी ओवर से 14 रन आए, सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा ने एक-एक सिक्स जड़ा. टीम इंडिया का संयुक्त स्कोर 68 तक पहुंच गया. 



  • Jan 21, 2026 19:28 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: अभिषेक शर्मा निकले युवराज सिंह से आगे

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: अभिषेक शर्मा ने 5वें ओवर की पहली गेंद पर सिक्स जड़ा, ऐसा करते ही उनके खाते में 75 टी20 इंटरनेशनल सिक्स हो गए गए हैं. अब वह इस मामल में युवराज सिंह से आगे निकल चुके हैं, पूर्व ऑलराउंर ने 74 छक्के जड़े थे. 

    यहां पढ़ें खबर - IND vs NZ: अभिषेक शर्मा ने 2 छक्के लगाते ही T20 इंटरनेशनल में रचा कीर्तिमान, युवराज सिंह को पछाड़ा



  • Jan 21, 2026 19:25 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: चौथे ओवर से आए 7 रन

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: सूर्यकुमार यादव ने चौथे ओवर में क्रिस्टियन क्लार्क के खिलाफ एक चौका बटोरा. जिसके कारण 7 रन आए. 



  • Jan 21, 2026 19:19 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: ईशान किशन बने जैकब डफी का शिकार

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर ईशान किशन जैकब डफी का शिकार बने. शॉर्ट कवर के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने की फिराक में उन्होंने अपना विकेट गंवाया. ईशान ने 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाए.  



  • Jan 21, 2026 19:12 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: संजू सैमसन हुए आउट

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर संजू सैमसन आउट हुए, मिड विकेट के हाथों में संजू ने आसान कैच थमा दिया. उन्होंने 7 गेंदों में 10 रन बनाए. 



  • Jan 21, 2026 19:07 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: पहले ओवर से आए 8 रन

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: न्यूज़ीलैंड की ओर से जैकब डफी पहला ओवर डालने आए, अभिषेक शर्मा ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा. जिसके चलते ओवर में कुल 8 रन आए. 



  • Jan 21, 2026 19:02 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates: भारत की पारी हुई शुरू

    IND vs NZ 1st T20 Live Updates:भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करने क्रीज पर आए. 



  • Jan 21, 2026 18:43 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Score: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11:

    टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.



  • Jan 21, 2026 18:41 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Score: भारत की प्लेइंग 11

    अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.



  • Jan 21, 2026 18:38 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Score: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

    न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है. इसके अलावा हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को भी प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है.



  • Jan 21, 2026 17:55 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Score: शाम 7 बजे से शुरू होगा मैच

    भारत और न्यूजीलैंड के पहले टी20 मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. वहीं 6 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सबकी नजरें रहने वाली है.



  • Jan 21, 2026 17:46 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Score: नागपुर में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

    नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 3 मैचों में जीत मिली है. जबकि 2 टी20 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार साल 2022 में इसी मैदान पर टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. तब टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया था. 



  • Jan 21, 2026 17:43 IST

    IND vs NZ 1st T20 Live Score: हेड टू हे़ड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 25 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि न्यूजीलैंड को 10 मैचों में जीत मिली है. ये आंकड़े बता रहे हैं कि टीम इंडिया को पहला भारी है. 



ind-vs-nz abhishek sharma
Advertisment