IND vs NZ: अभिषेक शर्मा ने 2 छक्के लगाते ही T20 इंटरनेशनल में रचा कीर्तिमान, युवराज सिंह को पछाड़ा

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 छ्क्के लगाते ही बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है.

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 छ्क्के लगाते ही बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma Photograph: (ANI)

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच नागपुर में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा 2 छक्के लगाते ही टी20 इंटरनेशनल में बड़ा कीर्तिमान बना दिया.

Advertisment

अभिषेक शर्मा ने छक्कों के मामले में युवराज सिंह को छोड़ा पीछे

अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 2 छक्के लगाते ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. वो अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है. युवराज सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 74 छक्के लगाए थे. अब अभिषेक 2 छक्के लगाते ही उनसे आगे निकल गए हैं. 

रोहित शर्मा के नाम है टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित ने कुल 205 छक्के लगाए हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. सूर्या ने कुल 155 छक्के लगाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह सीरीज है अहम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 सीरीज है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम अंजाम देंगे. अभिषेक शर्मा टी20 में टीम इंडिया के अहम हिस्सा हैं. उनपर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में इस सीरीज में फैंस और टीम इंडिया चाहेगी कि अभिषेक शर्मा अच्छा प्रदर्शन करें और टी20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फॉर्म के साथ उतरें. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में कर ली विराट कोहली की बराबरी, ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय

ind-vs-nz abhishek sharma
Advertisment