logo-image

IND vs NZ: खिलाड़ियों से मिले एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या के लिए मजे, देखें वीडियो

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) जेएससीए स्टेडियम में खिलाड़ियों से मिलने आए. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा शेयर इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ईशान किशन से बात कर रहे हैं...

Updated on: 26 Jan 2023, 08:02 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया (Team India), न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब पहले टी20 मैच के लिए रांची पहुंच चुकी है. तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में खेला जाएगा. रांची टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का शहर है. टीम इंडिया कोई मैच जेएससीए स्टेडियम में खेले और एमएस धोनी (MS Dhoni) की मुलाकात किसी खिलाड़ी से न हो ऐसा हो नहीं सकता. बीसीसीआई (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में एमएस धोनी हाथ में नारियल लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिल रहे हैं. 

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) जेएससीए स्टेडियम में खिलाड़ियों से मिलने आए. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा शेयर इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ईशान किशन से बात कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या और ईशान किशन (Ishan Kishan) उनसे कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे धोनी मुस्कुराते हुए सुन रहे हैं. इसी बीच शुभमन गिल ने हार्दिक पांड्या के गले में हाथ डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद वह टीम के बाकी अन्य स्टॉफ से मिले. बीसीसीआई ने कैप्शन दिया है कि देखिए आज रांची में कौन-कौन ट्रेनिंग पर आया- द ग्रेट एमएस धोनी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से पहले CSK के इस खिलाड़ी का तहलका, एमएस धोनी गदगद!

टीम इंडिया (Team India) शुक्रवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी. इससे पहले भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में कीवी टीम को 3-0 से हराकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. टी20 सीरीज (T20 Series) में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे. अब देखना है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज जीतने में सफल होती है या फिर नहीं. टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से पहले RCB के इस खिलाड़ी ने मचाई धूम, अब दिलाएगा ट्रॉफी!

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का टी20 इंटरनेशनल स्क्वाड:  हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.