logo-image

India vs England : पाकिस्तान के इस दिग्गज ने पहले बल्लेबाजी पर उठाया सवाल

इंजमाम उल हक ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पूरी तरह निराश किया

Updated on: 26 Aug 2021, 06:56 PM

highlights

  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक पूरी तरह निराश दिखे
  • कहा, विराट-रोहित ने पूरी तरह फेल साबित हुए
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला नहीं था

 

नई दिल्ली:

पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व कप्‍तान और चयनकर्ता रह चुके इंजमाम उल हक ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पूरी तरह निराश किया. उन्होंने कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला नहीं था। भारतीय कप्तान को पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता देना चाहिए था. इंजमाम ने कहा कि लीड्स टेस्‍ट के पहले दिन विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर्स ने जिम्‍मेदारी नहीं दिखाई. जिसका परिणाम पूरी भारतीय टीम को भुगतना पड़ा. भारत पहली पारी में 78 रनों पर ऑलआउट हो गया. जवाब में पहले दिन इंग्लिश टीम के सलामी बल्‍लेबाजों ने 120 रन बना दिए.  इंजमाम उल हक ने कहा, भारतीय बल्‍लेबाजों ने इंग्‍लैंड के गेंदबाजों पर किसी प्रकार से दबाव नहीं बनाया. एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कहूंगा कि पिच का स्‍वभाव जैसा भी हो. 25-30 गेंद खेलने के बाद आपका हाथ, आपकी आंखे आपस में पिच के साथ तालमेल बनाने लगती हैं. इसके बाद आप थोड़े चांस ले सकते हैं. रोहित शर्मा ने 105 गेंदों का सामना किया. आप नहीं कह सकते कि आप 105 गेंद खेलने के बाद भी सेट नहीं हो पाए थे. आपको अपनी जिम्‍मेदारी उठानी होगी. आपको अपने स्ट्रोक्‍स खेलने होंगे.

 यह भी पढ़ें : पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने PCB को जमकर लताड़ा, जानिए क्यों 

 


इंजमान ने कहा कि इस मैच में विराट ने भी पूरी तरह निराश किया। विराट ने भी 31 गेंदों का सामना किया लेकिन इसके बाद उन्‍होंने क्‍या किया. उन्‍होंने सात रन बनाए और पूरी तरह से फंसे हुए दिखे. इंग्‍लैंड को कुछ दिनों पहले ही आपने हराया है. ड्राय पिच पर चौथे दिन आपने उनको फ्लैट कर दिया. आपने उनकी बल्‍लेबाजी को तहसनहस कर दिया. अगर आपने टॉस जीता तो आपको उन्‍हें बल्‍लेबाजी करानी चाहिए थी. भारत शुरुआती दो घंटे तक पिच पर नमी का फायदा उठा सकता था. मैं ये नहीं कहूंगा कि इंग्‍लैंड भी 78 रनों पर ऑलआउट हो जाता लेकिन हां इंग्‍लैंड बड़ा स्‍कोर नहीं बना पता.