/newsnation/media/media_files/2025/01/14/FDeR3dudreAOckky7fZJ.jpg)
India Vs England T20 Series: पहले टी20 मैच में इस विस्फोटक प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, नंबर 3 को लेकर है सस्पेंस Photograph: (Social Media)
India Vs England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. यह मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में पांच मैच होंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से ये मैच टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. भारतीय टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. आइए जानते हैं, इस मैच के लिए भारत की प्रिडिक्टेड प्लेइंग इलेवन क्या होगा.
ओपनिंग जोड़ी लगभग है तय
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी. टीम में सिर्फ दो ही ओपनर चुने गए हैं अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन. ऐसे में यही दोनों बल्लेबाज पारी की शुरुआत करेंगे. रुतुराज गायकवाड को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई, जिससे साफ है कि सेलेक्टर्स ने पहले से ही अपनी रणनीति बना रखी है. नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच कड़ा मुकाबला है. सूर्यकुमार यादव इस नंबर पर खुद को साबित कर चुके हैं, लेकिन तिलक वर्मा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक लगाकर अपनी जगह पक्की करने का दावा पेश किया है. अब देखना होगा कि कप्तान खुद इस नंबर पर खेलते हैं या तिलक को मौका देते हैं.
मिडिल ऑर्डर है मजबूत
टीम के मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी अहम भूमिका निभाएंगे. हार्दिक पांड्या नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, जबकि नितीश रेड्डी बल्ले और गेंद दोनों से टीम को मजबूती देंगे. रिंकू सिंह को फिनिशर की भूमिका में देखा जा रहा है, जो टीम के लिए मैच जिताने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.
गेंदबाजी में शमी की वापसी
लंबे समय बाद मोहम्मद शमी टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फिटनेस और फॉर्म दिखाने का मौका दिया गया है. शमी के साथ अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे. स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, जिससे उनका खेलना तय है.
India Vs England T20 Series 1st T20 Probable Playing XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (c), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं. सलामी जोड़ी से लेकर गेंदबाजी तक, टीम का बैलेंस अच्छा दिख रहा है. हालांकि, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर थोड़ा सस्पेंस जरूर है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट किसे मौका देते हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले क्या पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा? बड़ी खबर आ रही सामने