Australia Team( Photo Credit : Social Media)
India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है, लेकिन इस सीरीज से शुरू होने से पहले पिचों को लेकर बहस जारी है. पिछले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और पूर्व दिग्गजों ने भारतीय पिचों को लेकर कई बयान दिए हैं. अपने इस बयान में उन्होंने आरोप भी लगाए हैं कि भारत में प्रैक्टिस मैच के लिए अलग तरह की पिच दी जाती है. जबकि टेस्ट मुकाबले के दौरान पिच अलग दिखाई देता है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ईयान हिली भी यह बात कह चुके हैं. अब उनका इसपर एक और बयान आया है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बोलती है भारत की तूती, आंकड़े देख कंगारू टीम के उड़ जाएंगे होश
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ईयान हिली ने 'SENQ ब्रेकफास्ट' में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे को लेकर बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि अगर वह एक निष्पक्ष भारतीय विकेट तैयार करते हैं जो शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो, थोड़ी स्पिन की मददगार हो और आखिरी में देर तक स्पिन को मदद करे तो हम जीत जाएंगे.'
ईयान हिली ने कहा, 'अगर वहां पक्षपात वाली विकटें मिलती हैं, जो कि मैंने पिछली सीरीज में भी देखी थी, जहां गेंदें कभी बेहद खराब तरीके से उछाल लेती हैं तो कभी पहले ही दिन से नीचे रहने लगती हैं तो ऐसी परिस्थिति में भारतीय टीम हमसे बेहतर खेलेगी.'
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: सीरीज जीतने के बाद पांड्या ने कही दिल की बात, कहा- हमने पहले भी चुनौतियां ली हैं
ऑस्ट्रेलिया नहीं खेल रहा है प्रैक्टिस मैच
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर एक भी अभ्यास मैच नहीं खेल रही है. इसके लिए कंगारू टीम ने बेंगलुरु के नजदीक एलुर में 4 दिन का कैंप लगाया है. यहां कंगारू टीम अलग-अलग तरह के पिचों पर जमकर प्रैक्टिस करेगी. इसमें स्लो टर्नर, अधिक स्पिन वाली, वेरिएबल बाउंस वाली पिच शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ईयान हिली यह भी कह चुके हैं कि भारत में प्रैक्टिस मैच नहीं खेलकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छा फैसला लिया है क्योंकि भारत में प्रैक्टिस मैच के लिए वैसी विकेट नहीं दी जाती जैसी टेस्ट मैच के दौरान होती है. स्टीव स्मिथ भी यह बात कह चुके हैं. पिछले महीने उस्मान ख्वाजा ने भी यही बात कही थी.