Ind Vs Aus: लंबे समय बाद पुजारा को मिलेगा मैच खेलने का मौका, जानिए कैसे

ऑस्ट्रेलिया में महीने भर रहने के बाद के भारत के टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ियों को रविवार से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है

ऑस्ट्रेलिया में महीने भर रहने के बाद के भारत के टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ियों को रविवार से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजार( Photo Credit : फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया में महीने भर रहने के बाद के भारत के टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ियों को रविवार से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है और इसी के साथ वह लंबे अरसे बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकट में उतरेंगे. यह मैच ड्रममोयने ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यह दो अभ्यास मैच में से एक है. दूसरा अभ्यास मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा. पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रहते हए किसी भी प्रारूप में एक भी मैच नहीं खेला है. भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे संभवत: टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: पहले टी-20 में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया

वहीं ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम में उसकी टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन, जोए बर्न्‍स, ट्रेविस हेड और जेम्स पैटिनसन हैं. यह मैच पुजारा के लिए काफी अहम होगा क्योंकि उन्होंने मार्च में बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के बाद से किसी तरह का मैच नहीं खेला है. पुजारा वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने पिछले दौर में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इस बार भी उनका रोल काफी अहम हो जाएगा क्योंकि विराट कोहली के पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौटने से टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार पुजारा के जिम्मे होगा.

ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में 36 गेंदों पर शतक लगाने वाला बल्लेबाज अब USA से खेलेगा

विकेटकीपर ऋषभ पंत और साहा टेस्ट टीम में अंतिम-11 में जगह पाने के लिए इस मैच में जद्दोजहद करते दिखाई देंगे. शॉ पर भी सभी की निगाहें रहेंगी जिनका आईपीएल का दूसरा हाफ काफी बुरा रहा था. वह भी अहम सीरीज से पहले लय में लौटने की कोशिश करेंगे. अश्विन ने भी आईपीएल में अच्छा किया था लेकिन यहां उन्हें लंबे स्पैल करने होंगे जो उनके लिए लंबे अंतराल बाद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.ऑस्ट्रेलिया के लिए मुख्य मुद्दा सलामी जोड़ी का होगा. डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के बाद उनका पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. ऐसे में टीम युवा विल पुकोवस्की और जोए बर्न्‍स को मैदान पर उतार सकती है. यह मैच इन दोनों बल्लेबाजों के लिए एक दूसरे को समझने का अच्छा मौका हो सकता है.

Source : IANS

ind-vs-aus
      
Advertisment