IND vs AUS ODI Series: टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि वह अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा बने, लेकिन मैच के दौरान उनकी लोअर-बैक में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद

श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि वह अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा बने, लेकिन मैच के दौरान उनकी लोअर-बैक में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
team india

Team India( Photo Credit : Social Media)

Shreyas Iyer Ruled Out India vs Australia ODI Series: टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने के बाद अब वनडे के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होगा. लेकिन इस सीरीज को शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. इस बात की पुष्टि टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने की है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए अय्यर

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने अपने बयान में कहा 'चोटिल होना खेल का एक हिस्सा है, हमारे पास सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मौजूद हैं और हम लगातार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के संपर्क में हैं. श्रेयस अय्यर फिलहाल इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं.'

श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि वह अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा बने, लेकिन मैच के दौरान उनकी लोअर-बैक में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम द्वारा स्कैन के लिए लेकर जाया गया था. वह पहली पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st ODI: पहले वनडे में हार्दिक पांड्या करेंगे अगुवाई, 10 साल बाद टीम इंडिया में इस प्लेयर की वापसी

आईपीएल 2023 में भी खेलने पर संशय

अब श्रेयस अय्यर की इजरी के बाद उनके आईपीएल 2023 के खेलने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर आईपीएल के 16वें सीजन के शुरुआती मुकाबले में शायद मैदान पर खेलते हुए नजर न आएं. अय्यर केकेआर के कप्तान है. ऐसे में यह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह टीम इंडिया में किसी और खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान या श्रीलंका में हो एशिया कप का आयोजन, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बयान

india vs australia 1st odi श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर Shreyas Iyer Ruled Out ind vs aus ODI Series Shreyas Iyer Ruled Out against Australia odi series Shreyas Iyer Ruled Out india vs australia odi series 2023 india vs australia 1st odi hardik pandya
Advertisment