Ind Vs Aus: ODI में दोनों टीमों के Head To Head आंकड़े

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में सबसे पहले वनडे सीरीज खेलनी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं है.

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में सबसे पहले वनडे सीरीज खेलनी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Team India

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

India Vs Australia Head To Head Stats: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में सबसे पहले वनडे सीरीज खेलनी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं है. पिछली बार भले ही वनडे सीरीज को मैन इन ब्लू ने जीत लिया था लेकिन इस बार राह आसान नहीं होने वाली है. टीम इंडिया ने अपनी जीत के लिए कड़ी मेहनत शुरु की है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर जो रिकॉर्ड भारत का बयां होता है वो कुछ और ही कहता है. भारत टीम को एक एक मैच जीतने के लिए काफी मुश्किल आने वाली है लेकिन यंगिस्तान इस बार भी हर मुश्किल को पार करने के लिए तैयार है. चलिए एक नजर डालते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड स्टेट्स पर

Advertisment

ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: मुश्किल में टीम इंडिया, Playing 11 बना सिरदर्द

ODI में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का आंकड़ा

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ देखा जाए तो 140 मुकाबले हुए है. इन 140 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 78 मैच में जीत दर्ज की है जबकि 52 बार टीम इंडिया ने मैच अपने नाम किया है. 10 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया है. अभी टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा है तो बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने 51 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 13 मैच टीम इंडिया जीत सकी जबकि 36 मैच कंगारुओं ने अपने नाम किए और 2 मैच का नतीजा नहीं निकला. भारत में भी ऑस्ट्रेलिया ने अपना डंका बजाया है भारतीय जमीन पर दोनों की 64 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 30 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए तो भारतीय टीम 29 बार जीत का स्वाद चख पाई. पांच मैच दोनों के बीच बेनतीजे रहे.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Aus: विराट कोहली मैदान के बाहर बिल्कुल अलग इंसान हैं...किसने कहीं ये बात?

वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

पहला वनडे, 27 नवंबर, सिडनी, 09: 10 AM
दूसरा वनडे, 29 नवंबर, सिडनी, 09: 10 AM
तीसरा वनडे, 1 दिसंबर, मानुका, 09: 10 AM

वनडे की टीम इंडिया: विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, संजू सैमसन श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
      
Advertisment