New Update
Mohammed Shami( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mohammed Shami( Photo Credit : Social Media)
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा जाएगा. यह मैच टेस्ट इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल (WTC Final) के लिहाज से बेहद अहम है. भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करनी है तो उसके हर हाल में यह मैच जीतना होगा.
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. भारत ने पहले नागपुर टेस्ट में कंगारू टीम को पारी और 132 रनों से हराया था. जबकि दिल्ली टेस्ट को भी भारत ने अपने नाम किया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जोरदार वापसी करते हुए तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हराया था. ऐसे में अहमदाबाद में होने वाला आखिरी टेस्ट मैच निर्णायक होगा. ऐसे में सबके मन में यही सवाल होगा कि टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इंदौर टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं था, लेकिन अहमदाबाद टेस्ट में इस तेज गेंदबाज की वापसी तय मानी जा रही है. ऐसे में अगर शमी की टीम में वापसी होती है को मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ेगा. बता दें कि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में शमी की वापसी टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Holi 2023: अहमदाबाद टेस्ट से पहले रोहित ने जमकर खेली होली, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों को पकड़-पकड़ के लगाया रंग
शमी के अलावा टीम इंडिया में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ईशान किशन को केएल भरत की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. दरअसल, केएस भरत को अभी तक तीनों टेस्ट मैच में मौका दिया गया है लेकिन वह उसका फायदा उठा नहीं पाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: हर्षा भोगले ने ग्रेस हैरिस की पूरी की मांग, लाइव मैच में बर्गर लेकर पहुंच गए मैदान पर
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भारत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मो शमी
ऑस्ट्रेलिया: ख्वाजा/रेनशॉ, हेड, लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, कुहुनेमैन, लियोन, स्टार्क, मर्फी