Advertisment

KL Rahul के भविष्य को लेकर इस पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान, जानें क्या होगा

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. कोई उनको टीम में शामिल करने पर सवाल खड़ा कर रहा है तो कोई उनका समर्थन कर रहा है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
KL Rahul

KL Rahul ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. कोई उनको टीम में शामिल करने पर सवाल खड़ा कर रहा है तो कोई उनका समर्थन कर रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में वह उप-कप्तान के तौर पर टीम में खेले. नागपुर और दिल्ली में खेले गए शुरुआती दोनों मैच में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया. अब आखिरी दो टेस्ट मैच में वह बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. उनके भविष्य को लेकर भारतीय टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने बड़ी बात कही है.

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह हैं. केएल राहुल को लेकर उनसे सवाल किया गया कि क्या अगले मैच में राहुल को ड्रॉप किया जा सकता है. इस सवाल के जवाब में हरभजन ने कहा कि हां, मुझे ऐसा लगता है, क्योंकि जब आप उपकप्तान नहीं होते हैं तो प्रबंधन के लिए आपको बाहर रखना आसान हो जाता है. एक बार जब आप उप-कप्तान बन जाते हैं, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस तरह का प्रदर्शन किया है, आप तब उन ग्यारह खिलाड़ियों में शामिल होते हैं जो मैच में भाग लेंगे. 

उन्होंने आगे कहा कि केएल राहुल के साथ आप जानते हैं कि वह एक क्षमतावान खिलाड़ी हैं. अभी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वह रन नहीं बना रहे हैं. मुझे यकीन है कि वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उपकप्तानी का पद उनके पास नहीं है तो हम रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग करते हुए देख सकते हैं. आपको बता दें कि केएल राहुल काफी लंबे वक्त से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. अगर उनके बल्ले से आगामी कुछ मैचों में रन नहीं निकले तो उनके करियर पर संकट मंडराता हुए दिख रहा है. 

यह भी पढ़ें: KL Rahul को लेकर बंटा क्रिकेट जगत, 2018 से लेकर अब तक ऐसी रही है बैटिंग

केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 20 रन बनाए थे. तो दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 17 रन तो दूसरी पारी में खाता खोलते ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड होने लगे. उनको लेकर दो पूर्व क्रिकेट दिग्गज वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच भी टकराव देखने को मिला. अब देखना है कि केएल राहुल को इंदौर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या फिर नहीं. 

kl-rahul ind vs aus test playing 11 Rohit Sharma ind-vs-aus india vs australia harbhajan singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment