IND vs AUS 2nd ODI: वनडे में भारत को मिली सबसे बड़ी हार, 37 ओवर में पूरा मैच खत्म, फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाज

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से आक्रामक खेलना शुरू किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाज कंगारू ओपनर्स के सामने बेबस नजर आए. ट्रेविस हेड ने जहां 30 गेंदों में 51 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली वहीं मिशेल

author-image
Roshni Singh
New Update
Untitled design  31

Rohit Sharma, Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

India vs Australia 2nd ODI: विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. पहले मैच में हार के बाद कंगारू टीम ने शानदार वापसी की और भारत को हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा. भारतीय टीम ने 117 रनों पर ही सिमट गई. मिचेल स्टार्क ने 5 भारतीय खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दो ओपनर्स ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने इस लक्ष्य को सिर्फ 11 ओवरों में ही हासिल कर लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया की पारी मिलाकर 37 ओवरों में पूरा मैच खत्म हो गया.  बॉल के हिसाब से ये वनडे में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है, जिसे टीम इंडिया और भारतीय फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे. 

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से आक्रामक खेलना शुरू किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाज कंगारू ओपनर्स के सामने बेबस नजर आए. ट्रेविस हेड ने जहां 30 गेंदों में 51 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली वहीं मिशेल मार्श ने 36 गेंदों में 66 रनों तूफानी पारी खेली. दोनों कंगारू ओपनर्स ने 11 ओवरों में ही मैच को अपने नाम कर लिया.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जिसके बाद मिचेल स्टार्क भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने टीम इंडिया की पारी के पहले ओवर में ही शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

Advertisment

टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके

इस मैच में टीम इंडिया की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चार बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इसके अलावा सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छूने में सफल रहे. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. सूर्याकुमार यादव, केएल राहुल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा ये सभी रन बनाने में नाकामयाब रहे.  

यह भी पढ़ें: IPL 2023: श्रेयस के बाद KKR को लग सकते हैं दो और बड़े झटके, ये स्टार खिलाड़ी मिस कर सकते हैं शुरुआती मैच

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी की. स्टार्क ने 8 ओवरों में 53 रन देकर आधी भारतीय टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया.  इसके अलावा सीन एबॉट ने 3 जबकि नाथन एलिस ने 2 विकेट हासिल किए. अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: Mitchell Starc ने ब्रेट ली और आफरीदी की बराबरी की, रच दिया इतिहास

वनडे में भारत की सबसे बड़ी हार (बॉल के हिसाब से)

•    234 बॉल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
•    212 बॉल बनाम न्यूजीलैंड, 2019
•    209 बॉल बनाम श्रीलंका, 2010

मिचेल स्टार ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श IND vs AUS 2nd ODI स्टीव स्मिथ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे india vs australia 2nd odi Rohit Sharma ind vs aus 2nd odi uryakumar yadav भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Rohit Sharma मिचेल मार्श india vs australia Virat Kohli
      
Advertisment