logo-image

IND vs AUS: 'भारत को उसके घर में हराएगी ये जोड़ी', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान

ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में पुणे में जब जीत दर्ज की थी तो तब लीमन टीम के कोच थे. इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफे ने 12 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Updated on: 23 Jan 2023, 01:16 PM

नई दिल्ली:

India vs Australia 2023: ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी में भारतीय दौरे पर आ रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. 18 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को भारतीय जमीन पर सीरीज जीतने की उम्मीद है. हालांकि इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स को दमदार प्रदर्शन करना होगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमन का मानना है कि बाएं हाथ का स्पिनर एश्टन एगर भारतीय मैदान पर अपनी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. पूर्व कोच ने एगर को दूसरे स्पिनर के रूप में टीम में शामिल करने की मांग की है. Ashton Agar

एगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं. हालांकि हाल ही में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में अपने आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला था. लेकिन पूर्व कोच का मानना है कि एश्टन एगर भारतीय पिचों पर उंगलियों से स्पिन करते भारतीय बल्लेबाजों को नचा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK के धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी तय, सोशल मीडिया पर लिखा दो शब्दों का संदेश

ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में पुणे में जब जीत दर्ज की थी तो तब लीमन टीम के कोच थे. इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफे ने 12 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. लीमन ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो एसईएनक्यू से कहा, 'वहां की परिस्थितियों से वाकिफ होने के कारण मैं उंगलियों के स्पिन गेंदबाजों को टीम में रखने की वकालत कर रहा हूं.'

लीमन ने कहा, 'उंगलियों का स्पिनर हवा का सहारा लेता है तथा गेंद कभी स्पिन होती है और कभी नहीं. लेकिन लेग स्पिनर कभी-कभी बहुत अधिक स्पिन करा देता है जबकि उंगलियों के स्पिनर कि कुछ गेंदे बल्लेबाज को चकमा देकर उसे एलबीडब्लू आउट कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup: भारत ने 4 बार की मेजबानी, नहीं दोहरा पाया 1975 का इतिहास, कहां हुई चूक

पूर्व कोच ने आगे कहा, 'इसलिए उन्हें उंगलियों के स्पिनर को रखने पर विचार करना चाहिए. चार साल पहले हमने ऐसा किया था और स्टीव ओकीफे ने भारतीयों को उनकी सरजमीं पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी जो हमारी वहां आखिरी जीत थी.'

ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर हैं. एगर हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. लीमन ने कहा, ''इसलिए मैं टीम में एगर जैसे खिलाड़ी को रखने की वकालत कर रहा हूं जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकता है और दूसरे स्पिनर की भूमिका भी निभा सकता है.''