logo-image

Ind Vs Aus: शमी और सिराज की घाकत गेंदबाजी, देखें वीडियो

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया (Australia) में है और जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इस बीच टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Shami) और सिराज (Siraj) ने ओपन नेट्स में हिस्सा लिया और घातक गेंदबाजी की.

Updated on: 17 Nov 2020, 05:59 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया (Australia) में है और जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इस बीच टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Shami) और सिराज (Siraj) ने ओपन नेट्स में हिस्सा लिया और घातक गेंदबाजी की. दोनों ही तेज गेंदबाजों ने जमकर प्रैक्टिस सेंशन में पसीना बहाया. मोहम्मद शमी टीम इंडिया की इस वक्त सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं. कुछ दिन पहल टीम इंडिया का कोविड टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आई थी. अब शमी और सिजार की वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर डाली है.

 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है India का कप्तान, अभी से हुई भविष्यवाणी


टीम इंडिया वक्त क्वारंटीन में हैं और इसी बीच वो अभ्यास कर रही है. टीम इंडिया को इस क्वांरीटन रहते हुए प्रैक्टिस कर रही है. टीम इंडिया को पहले वनडे सीरीज खेलनी है जो इस महीने 27 से शुरु होने वाली है जबकि फिर टी-20 और अंत में टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस बार दौरे पर टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट खेलने वाली है. इसी टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छुट्टी पर चले जाएंगे. टीम इंडिया की टेस्ट टीम में अभी ईशांत शर्मा शामिल नहीं है लेकिन अगर वो फिट होते हैं उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट में मौका मिल जाएगा. एक नजर डाल लेते हैं टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों पर- 

वनडे में टीम इंडिया: विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, संजू सैमसन श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

टी-20 की टीम: विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांडया, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन.

टेस्ट टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, शुबमन गिल, रिद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्म सिराज, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन