/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/07/dhoni-71.jpg)
एम एस धोनी( Photo Credit : फाइल फोटो)
माही जैसा कोई नहीं ये बात तो सच है, टीम इंडिया के लिए एम एस धोनी ने वो योगदान दिया है जिसकी बराबरी नहीं की जा सकती है. बल्ले से कप्तानी और कीपिंग से लेकर DRS नियम सभी मामलों में धोनी हिट साबित हुए. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड को धोनी की याद आई लेकिन उन्होंने साफ कह दिया कि वो धोनी जैसे नहीं है.
यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली 39 रनों की बढ़त, कैमरून ग्रीन का शतक
दरअसल, दूसरे टी-20 मैच में हुआ कुछ ऐसा कि ऑस्ट्रेलिया के दिए हुए 195 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया पीछा करने उतरी और तेज शुरूआत के बाद लोकेश राहुल पवेलियन लौट गए. जिसके बाद शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर थे. तभी स्पिन गेंदबाज मिचेल स्पेवसन की 8.5 की गेंद को धवन खेल रहे थे. धवन कट शॉट मारना चाहते थे लेकिन गेंद मिस हुई और कप्तान मैथ्यू वेड ने उन्हें स्टंप किया और अपील की. नतीजा थर्ड अंपायर के पास गया जहां धवन नॉट आउट करार दिए गए इसके बाद गेंद को वाइट दिया गया जबकि मैथ्यू वेड ने पीछे से बोला कि वो धोनी नहीं है और ना ही उनकी तरह तेज नहीं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का ये बयान खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया पर डाला है.
"Not Dhoni, not quick enough like Dhoni!" 😂
Live #AUSvIND: https://t.co/L1KY15FYnbpic.twitter.com/IOC7NH2xgb
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2020
टीम इंडिया ने दूसरे टी20 को 6 विकेट से अपने नाम किया जिसमें शिखर धवन ने 52, विराट कोहली ने 40 और हार्दिक पांड्या ने 22 गेंदों पर तूफानी पारी खेल मैच का रुख बदल दिया. अब टीम इंडिया टी-20 सीरीज में 2-0 से आगे और तीसरा मैच खेला जाना बाकी है. अब देखना होगा कि क्या भारत क्लीन स्पीव करता है या कुछ और नतीजा देखने को मिलता है.
Source : Sports Desk