भारत और श्रीलंका के बीच यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले को बारिश के कारण बीच में रोकना पड़ा है।
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण खेल रुकने तक टीम ने 23 ओवर में तीन विकेट पर 147 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव 17 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 और मनीष पांडे 15 गेंदों पर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत की पारी में पृथ्वी शॉ (49), कप्तान शिखर धवन (13) और इस मुकाबले से वनडे में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन (46) बनाकर आउट हुए हैं। श्रीलंका की ओर से दुशमंथा चमीरा, प्रवीण जयाविक्रमा और कप्तान दासुन शनाका को अबतक एक-एक विकेट मिला है।
-- आईएएनएस
एसकेबी/आरजेएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS