/newsnation/media/media_files/2026/01/07/ind-u19-vs-sa-u19-2026-01-07-22-46-23.jpg)
IND U19 vs SA U19 Photograph: (X/BBCI)
IND U19 vs SA U19: ICC मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का 15 जनवरी से आगाज होगा. इससे पहले वैभव सूर्यवंशी के कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका अंडर1-9 टीम को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. 7 जनवरी को खेले गए तीसरे यूथ वनडे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 233 रनों से हराया और सूफड़ा साफ किया. इससे पहले भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम को धूल चटाई थी.
भारतीय टीम ने की थी शानदार शुरुआत
भारतीय अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच तीसरा यूथ वनडे मैच 7 जनवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया. साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका पहले गेंदबाजी करना का फैसला भारतीय ओपनर्स ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया.
वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज के बीच हुई 227 रनों की साझेदारी
वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वैभव और एरोन जॉर्ज ने शानदार शतक भी लगाया. वैभव ने सिर्फ 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. भारत के दोनों ओपनर वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज के बीच पहले विकेट के लिए 25.4 ओवरों में 227 रनों की साझेदारी हुई.
वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने लगाए शतक
इसके बाद वैभव सूर्यवंशी 74 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 9 चौके लगाए. इसके बाद एरोन जॉर्ज ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 106 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों ओपनर्स के दम पर टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 393 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 35 ओवरों में 160 रनों पर ही सिमट गई.
On the back of impressive centuries from captain Vaibhav Sooryavanshi and Aaron George, India U19 registered a convincing 2⃣3⃣3⃣-run victory in the 3rd Youth ODI against South Africa 👏
— BCCI (@BCCI) January 7, 2026
With that, they clean sweep the series 3⃣-0⃣ 🏆 pic.twitter.com/zo3LctigJs
यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को PSL में कितना मिलेगा पैसा? KKR ने 9.20 करोड़ में टीम में किया था शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us