बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को PSL में कितना मिलेगा पैसा? KKR ने 9.20 करोड़ में टीम में किया था शामिल

Mustafizur Rahman PSL Salary: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने IPL से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया है. चलिए जानते हैं कि उन्हें PSL में कितना पैसा मिलेगा.

Mustafizur Rahman PSL Salary: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने IPL से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया है. चलिए जानते हैं कि उन्हें PSL में कितना पैसा मिलेगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mustafizur Rahman

Mustafizur Rahman Photograph: (X/ANI)

Mustafizur Rahman PSL Salary: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज किए जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग खेलने का फैसला किया है. आईपीएल 2026 के ऑक्शन में केकेआर ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बांग्लादेश में हो रहे हिंदूओं पर अत्यचार के विरोध की वजह से BCCI के निर्देष पर KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करना पड़ा है. अब मुस्तफिजुर PSL में खेलेंगे. 

Advertisment

IPL से बाहर किए जाने के बाद PSL खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान

मुस्तफिजुर रहमान तो आईपीएल 2026 के ऑक्शन में खरीदने के लिए टीमों के बीच टक्कर हुई थी, जिसकी वजह से उनकी कीमत 9 करोड़ के पास गई पहुंची थी. केकेआर के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स भी मुस्तफिजुर में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन फिर KKR ने 9.20 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन अब मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया है और ड्रॉफ्ट के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया है. बता दें कि मुस्तफिजुर को PSL की सबसे बड़ी कीमत भी मिल जाए, तब भी वो उनकी रकम केकेआर से आधी से भी कम होगी. 

IPL की तरह PSL में ऑक्शन नहीं होता है. पीएसएल में ड्राफ्ट सिस्टम है, जिसकों कुल 6 केटेगरी में रखा गया है. मुस्तफिजुर रहमान PSL के प्लेटिनम केटेगरी में बिक गए सकते हैं, जो PSL की सबसे कीमती केटेगरी है. मुस्तफिजुर रहमान टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं.

मुस्तफिजुर रहमान की PSL सैलरी कितनी होगी?

मुस्तफिजुर ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किए हैं. अब अगर उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग का सबसे महंगा केटेगरी भी मिलता है, तो उनकी सैलरी सिर्फ 2.57 करोड़ (भारतीय रुपये) में होगा. यानी उन्हें केकेआर से 3 गुना से भी कम प्राइस मिलेगी. बता दें कि PSL में फ्रेंचाइजी 3 ही प्लेटिनम खिलाड़ी है ही चुन सकती है.  

PSL 2026 ड्राफ्ट की केटेगरी और उनका प्राइस

प्लेटिनम- 2.42 करोड़ से 2.70 करोड़ रुपये

डायमंड- करीब 1.21 करोड़ रुपये

गोल्ड- करीब 90 लाख रुपये

सिल्वर- करीब 45 लाख रुपये

इमर्जिंग- करीब 18 लाख रुपये

सप्लीमेंट्री- करीब 9 लाख रुपये

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli को वडोदरा एयरपोर्ट से निकलते ही फैंस ने घेरा, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीना, देखें VIDEO

mustafizur rahman
Advertisment