logo-image

पिछले 5 सालों में विदेशी जमीन पर टेस्ट में बेस्ट बनी टीम इंडिया, पढ़िए दिलचस्प आंकड़े

टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है और चार टेस्ट की सीरीज इस वक्त एक एक से बराबर है.

Updated on: 18 Jan 2021, 11:27 AM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है और चार टेस्ट की सीरीज इस वक्त एक एक से बराबर है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है. भले ही टीम इंडिया इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में नंबर पर दो पर है लेकिन विदेश में टेस्ट जीतने में सबसे पहले भारत का नाम आता है.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टीम का 'अंधविश्वास', मैच के बीच शुरू किया था टोना- टोटका

आमतौर पर भारतीय टीम को विदेश में ज्यादा मजबूत टीम नहीं माना जाता, लेकिन अगर पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड जेखें तो भारत ने विदेश में सबसे ज्यादा 12 टेस्ट मैच जीते हैं. इसमें से चार टेस्ट वेस्ट इंडीज मे जीते, तीन -तीन टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में जीते जबकि एक एक टेस्ट इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में अपने नाम किया है. चलिए एक नजर डाल लेते हैं टीम इंडिया के साथ बाकी टीमों के आंकड़ों पर की विदेशी जमीन पर उनका क्या रिकॉर्ड रहा है.

टीम मैच जीत  हार जीत का प्रतिशत
भारत 26 12 10 46.15
पाकिस्तान 35 10 22 28.57
श्रीलंका 30 9 13 30.00
इंग्लैंड 28 8 15 28.57
ऑस्ट्रेलिया 22 7 12 31.82
न्यूजीलैंड 15 5 9 33.33
वेस्टइंडीज 20 5 14 25.00
साउथ अफ्रीका 15 4 9 26.67
अफगानिस्तान 4 2 2 50.00
बांग्लादेश  14 1 13 7.14