IND vs NZ: अभिषेक शर्मा के बाद नागपुर में हार्दिक और रिंकू सिंह का तूफान, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 239 रनों का लक्ष्य

IND vs NZ 1st T20: भारत ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा 84 रन और रिंकू सिंह ने 41 रनों की तूफानी पारी खेली.

IND vs NZ 1st T20: भारत ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा 84 रन और रिंकू सिंह ने 41 रनों की तूफानी पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ 1st T20

IND vs NZ 1st T20 Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 239 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. अभिषेक शर्मा ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं रिंकू सिंह ने 20 गेंद पर नाबाद 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 

Advertisment

संजू सैमसन और ईशान किशन रहे फ्लॉप

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने टीम इंडिया की पारी का आगाज किया, लेकिन 7 गेंद पर 10 रन बनाकर संजू सैमसन आउट हो गए. उन्हें काइल जैमीसन ने पवेलियन भेजा. इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन भी 5 गेंद पर 8 रन बनाकर जैकब डफी को शिकार बने. 

अच्छे फॉर्म में नजर आए सूर्यकुमार यादव

इसके बाद अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रनों तेज साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड गेंदबाजों की जमकर पिटाई की, लेकिन फिर सूर्या 22 गेंद पर 32 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें मिचेल सेंटनर ने पवेलियन भेजा. 

अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने खेली तूफानी पारी

इसके बाद एक तूफानी पारी खेलकर अभिषेक शर्मा आउट हुए. उन्होंने 35 गेंदों पर 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौका और 8 छक्का निकला. अभिषेक ने 240 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. फिर शिवम दुबे 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद हार्दिक पांड्या 16 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन आखिरी में रिंकू सिंह ने कमाल की फिनिशर की भूमिका निभाई. रिंकू ने 20 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका और 3 छक्का निकला. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और काइल जैमीसन ने 2-2 विकेट लिए. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत की प्लेइंग 11 : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11:  टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: अभिषेक शर्मा ने 2 छक्का लगाते ही T20 इंटरनेशनल में रचा कीर्तिमान, युवराज सिंह को पछाड़ा

SURYAKUMAR YADAV Rinku Singh abhishek sharma
Advertisment