/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/09/india-90.jpg)
टीम इंडिया( Photo Credit : twitter.com/BCCI)
लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच 76/4 और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 17/3 की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को 227 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में टीम इंडिया 58.1 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गयी. भारत की ओर से दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने 104 गेंदों में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 72 और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से लीच ने चार विकेट, एंडरसन ने तीन विकेट, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बेस और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया. इसी के साथ भारत को साल 2017 के बाद पहली बार हारी है.
ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: गिल और रहाणे को आउट करते ही एंडरसन ने रचा इतिहास, जानिए आंकड़े
चेन्नई टेस्ट की हार से पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 में पुणे में टीम इंडिया को 333 रनों से हराया था जिसके बाद अब भारतीय टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है. उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे और इस वक्त भी कप्तान विराट कोहली ही है. भारत ने और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के मैदान पर अब 10 मुकाबले हो चुके हैं जिसमें से भारत को पांच मैच जीत हासिल हुए हैं जबकि चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
This is India's first Test defeat at home since February 2017 when they lost to Australia.
This is also only their 2nd defeat in their last 36 Tests at home dating back to December 2012.#INDvENG#Cricket
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) February 9, 2021
यह भी पढ़ें : IPL 2020 में इसलिए नहीं खेले थे हरभजन सिंह, जानिए कारण
चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इंग्लिस टीम ने कप्तान दो रुट के 218, डोमिनिक सिबली के 87 और बेन स्टोक्स की 82 रनों की बदौलत 578 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 337 रन बनाए थे. इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 178 रन बनाए और भारतीय टीम को 420 रनों का लक्ष्य दिया था. मुश्किल टारगेट को हासिल करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित के रुप में पहला झटका लगा. पांचवें और आखिरी दिन टीम को एंडरसन ने झटके दिए और मिडल ऑर्डर को बर्बाद कर दिया. विराट कोहली के अलावा क्रीज पर कोई नहीं खड़ा रह पाया और अंत में इंग्लिश टीम ने मैच को जीत लिया. अब 13 फरवरी से चेन्नई में दूसरा टेस्ट शुरू होने वाला है.
Source : Sports Desk