IND vs WI: तीसरे ही दिन दिल्ली टेस्ट जीत सकती है टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ करना होगा बस ये काम

IND vs WI: वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे दिन ही जीत सकती है. आइए बताते हैं उसके लिए भारत को क्या करना होगा?

IND vs WI: वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे दिन ही जीत सकती है. आइए बताते हैं उसके लिए भारत को क्या करना होगा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
India can win the Delhi Test on the third day if they took 16 wickets in same day

India can win the Delhi Test on the third day if they took 16 wickets in same day Photograph: (Social media)

IND vs WI: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरे दिन के खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 140 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए. ऐसे में अब हम आपको एक समीकरण के बारे में बताते हैं, जिसके हिसाब से तीसरे दिन ही भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम कर सकती है.

Advertisment

दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने 140 पर गंवाए 4 विकेट

वेस्टइंडीज के साथ खेला जा रहा दिल्ली टेस्ट मैच भारत की मुट्ठी में नजर आ रहा है. जहां, पहला दिन भारत के नाम रहा था, वहीं दूसरा दिन भी भारत के नाम ही रहा. पहले तो भारत ने 518 के स्कोर पर पारी घोषित की और फिर दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम ने 140 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट भी गंवा दिए. ऐसे में भारत के पास अभी भी 378 रनों की लीड है, जो वाकई एक बड़ी लीड है, जो भारत को इस मैच में आगे रख रही है.

300 रन के अंदर-अंदर समेटनी होगी पहली पारी

वेस्टइंडीज के 140 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर चुके हैं. अब खेल के तीसरे दिन भारत पूरी कोशिश करेगा की कैरेबियाई टीम की पहली पारी जल्दी से जल्दी समेटे और 300 रन के अंदर ही टीम को ऑलआउट कर दे. यदि ऐसा होता है, तो भारत तीसरे ही दिन मैच अपने नाम करने की ओर एक कदम बढ़ाएगा.

फॉलोऑन खिलाकर झटक ले विकेट्स

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की हालत भारतीय गेंदबाजों के सामने खराब ही दिख रही है. सीरीज में अब तक कोई कैरेबियाई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया है, जो वाकई उनके लिए निराशाजनक है. ऐसे में अब टीम इंडिया हर हाल में वेस्टइंडीज को 300 रन के अंदर समेटकर उन्हें फॉलोऑन खिलाना चाहेगी. यदि ऐसा होता है, तो यकीनन कप्तान शुभमन गिल आक्रामक रवैया अपनाकर इस टीम को ऑलआउट कर एक बार फिर पारी से जीत दर्ज कर सकते हैं और मैच तीसरे दिन ही खत्म हो सकता है.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से खेलने के लिए तैयार है भारतीय टीम, हरमनप्रीत कौर ने बताया क्या होगा खास प्लान

ये भी पढ़ें: 'मैं तो खेलना चाहता हूं लेकिन', वनडे टीम से बाहर होने पर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी, खोलकर रख दी सबकी पोल

Ravinder Jadeja India vs West Indies cricket news in hindi sports news in hindi Ind Vs Wi
Advertisment