Advertisment

भारत ने इंग्लैंड को छोड़ा पीछे, ICC टी-20 रैंकिंग में मिला पहला स्थान

भारत 6 साल के लंबे इंतजार के बाद ICC टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा है. इससे पहले टीम 3 मई 2016 को टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 बनी थी इसके बाद से अब 2022 में बनी है.

author-image
Radha Agrawal
एडिट
New Update
Indian Cricket Team

Indian Cricket Team( Photo Credit : Still Image )

Advertisment

भारत बनाम वेस्ट इंडीज T 20 (IND vs WI T20) का तीसरा और सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा चुका है. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 17 रन से जीत दर्ज की है. इससे पहले खेले गए दो मुकाबले में भी भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. इस तरह से भारत ने वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर दिया है. इसके साथ - साथ भारत 6 साल के लंबे इंतजार के बाद ICC टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा है. इससे पहले टीम 3 मई 2016 को टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 बनी थी इसके बाद से अब 2022 में बनी है. टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की ये लगातार 9वीं जीत रही और इसके साथ ही भारत पाकिस्तान की बराबरी भी कर ली है. 

पाक टीम ने 2018 में लगातार 9 टी-20 जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम पर दर्ज है सूर्यकुमार यादव (65) टॉप स्कोरर रहे, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 35 रन की नाबाद पारी खेली.  WI की ओर के जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, हेडन वॉल्श, रोमारियो शेफर्ड और डोमिनिक ड्रेक्स ने 1-1 विकेट लियावेस्टइंडीज के सामने 185 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम में 167/9 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. निकोलस पूरन (61) टॉप स्कोरर रहे. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप, 17 रन से जीता मैच

भारत की ओर से हर्षल पटेल और शार्दूल ठाकुर ने 3-3 विकेट चटकाए. रोहित ब्रिगेड ने इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज के भी सभी मुकाबले जीते थे. टारगेट का पीछा करते हुए WI की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में काइल मेयर्स (6) दीपक चाहर को अपना विकेट दे बैठे.  ये सफलता भारत को DRS पर मिली. दरअसल, भारतीय टीम ने कीपर कैच की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया था.  इसके बाद रोहित ने रिव्यू लिया. रीप्ले में नजर आया कि गेंद मेयर्स के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए कीपर ईशान किशन के हाथों में गई थी. 

India vs West Indies Ind vs wi live score 3rd t20 ICC news-nation ndia vs west indies 3rd t20i live score news nation hindi 3rd t20i live cricket score bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment