ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत (India) ने छह विकेट से जीत दर्ज की है. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. पिछले साल भी टी-20 सीरीज को भारत ने जीता था और इस बार फिर ये वहीं कारनामा किया है. भारत अगर अब तीसरा टी-20 हार भी जाती है तो उसे सीरीज गंवाने का डर नहीं है.
ये भी पढ़ें: INDvsAUS T20 : युजवेंद्र चहल ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, जसप्रीत बुमराह की बराबरी
सीरीज के दूसरे टी-20 में भारत के लिए शिखर धवन ने 36 गेंदों पर 52 और कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए. अंत में श्रेयस अय्यर नाबाद 12 और हार्दिक पांड्या नाबाद 42 रनों की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 195 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के बाद भारत की क्रिकेट जगह की तमाम हस्तियों ने ट्वीटर पर बधाई दी है.
Source : Sports Desk