Advertisment

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद क्रिकेट हस्तियों की प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की है. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Match 20

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत (India) ने छह विकेट से जीत दर्ज की है. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. पिछले साल भी टी-20 सीरीज को भारत ने जीता था और इस बार फिर ये वहीं कारनामा किया है. भारत अगर अब तीसरा टी-20 हार भी जाती है तो उसे सीरीज गंवाने का डर नहीं है.

ये भी पढ़ें: INDvsAUS T20 : युजवेंद्र चहल ने लिए सबसे ज्‍यादा विकेट, जसप्रीत बुमराह की बराबरी 

सीरीज के दूसरे टी-20 में भारत के लिए शिखर धवन ने 36 गेंदों पर 52 और कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए. अंत में श्रेयस अय्यर नाबाद 12 और हार्दिक पांड्या नाबाद 42 रनों की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 195 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के बाद भारत की क्रिकेट जगह की तमाम हस्तियों ने ट्वीटर पर बधाई दी है.

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment