IND vs NZ: भारत ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को दी करारी मात, सीरीज में 1-0 की ली बढ़त

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से ऋषभ पंत और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. ऋषभ पंत यहां भी रन बनाने में नाकाम साबित हुए. उन्होंने 13 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाए और आउट हो गए.

author-image
Roshni Singh
New Update
team india

Team India( Photo Credit : Social Media)

IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 65 रनों से जीत हासिल की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रनों का विशाल लक्ष्य बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 126 सिमट गई. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 111 रनों की शतकीय पारी खेली. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बता दें कि पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गई थी.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से ऋषभ पंत और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. ऋषभ पंत यहां भी रन बनाने में नाकाम साबित हुए. उन्होंने 13 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाए और आउट हो गए. ईशान किशन ने 31 गेंदों में 36 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने फिर से गेंदबाजों पर कहर बरपाया. उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली. श्रेयष अय्यर और हार्दिक पांड्या ने 13-13 रन बनाए. भारत ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन का लक्ष्य खड़ा किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: FIFA WC 2022 : फैंस के लिए ये विश्व कप है खास, मेसी और रोनाल्डो दिखेंगे आखरी बार!

192 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. फिन एलन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. डेवोन कॉन्वे 22 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभाला और 52 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. लेकिन उनके बाद कोई कीवी खिलाड़ी टिक नहीं पाए. देखते ही देखते न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में ही 126 रनों पर सिमट गई. दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को  2-2 विकेट मिले. वहीं भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर के खाते में 1-1 विकेट गए.

HIGHLIGHTS

  • भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया
  • सूर्या ने 111 रनों की खेली तूफानी पारी
  • दीपक हुड्डा ने 4 विकेट चटकाए
india vs new zealand T20 series India vs New Zealand ind-vs-nz टी20 वर्ल्ड कप ind vs nz 2nd t20 score SURYAKUMAR YADAV IND vs NZ 2nd T20 suryakumar yadav 2nd t20 century IND vs NZ Live Streaming india vs new Zealand score भारत बनाम न्यू जीलैंड
      
Advertisment